सोचिए, अगर आप खुद तय कर पाएँ कि ChatGPT कितनी तेजी या गहराई से जवाब दे तो कैसा रहेगा? अब यही काम OpenAI ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कर दिखाया है। दरअसल कंपनी ने GPT-5 Thinking के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है।
इस फीचर के चलते Plus, Pro और Business यूज़र्स अपनी जरूरत के हिसाब से रिस्पॉन्स स्पीड सेट कर सकते हैं। यानी अब यह आप पर निर्भर है कि आप जल्दी-जल्दी जवाब चाहते हैं या फिर गहराई से सोच-समझकर दिया गया आउटपुट।
GPT-5 Thinking स्पीड कंट्रोल कैसे काम करता है?
OpenAI ने इस फीचर को 18 सितंबर को X (पहले Twitter) पर अनाउंस किया। अब यूज़र चैटबॉक्स से ही चुन सकते हैं कि मॉडल को कितनी देर सोचना चाहिए।
कौनसे मोड्स होंगे उपलब्ध?
OpenAI ने ChatGPT के GPT-5 Thinking मॉडल में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसके चलते यूज़र्स अब मॉडल की स्पीड और गहराई को खुद कंट्रोल कर सकते हैं। पहले GPT-5 अक्सर लंबा समय लेता था क्योंकि वह ज्यादा गहराई से सोचकर जवाब देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Plus, Pro और Business यूज़र्स चाहें तो अब वे स्टैंडर्ड, एक्सटेंडेड, लाइट और हेवी मोड में से चुनाव कर सकते हैं। स्टैंडर्ड मोड बैलेंस्ड होता है वहीं एक्सटेंडेड मोड से ज्यादा डीटेल्ड जवाब मिलेगा। लाइट मोड सबसे तेज़ और छोटा जवाब देता है जबकि हेवी मोड सबसे गहराई से सोचकर लंबा और कंप्रीहेंसिव आउटपुट देता है।
यह सेटिंग्स एक बार करने के बाद आगे की की चैट्स में भी लागू हो जाएगी जब तक यूज़र इन्हें ख़ुद ना बदले। इस अपडेट के साथ OpenAI ने डेवलपर्स के लिए GPT-5 Codex भी पेश किया है, जो कोडिंग, डिबगिंग और बड़े प्रोजेक्ट्स को अपने आप मैनेज करने में मदद करेगा।
GPT- 5 Codex की खासियत
GPT-5 Codex डेवलपर्स के लिए एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह काम करता है। यह शुरुआत से पूरा प्रोजेक्ट बनने की छमता रखता है। इसमें नए फीचर्स जोड़ सकता है और साथ ही बग्स को ठीक कर सकता है।
लंबे प्रोजेक्ट्स पर लगातार काम करके उन्हें बेहतर बना सकता है। छोटे-छोटे कामों के लिए यह तुरंत आउटपुट देता है और ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट्स पर टेस्टिंग में ज्यादा ठीक और उपयोगी सुझाव मिलते हैं। कुल मिलाकर यह एक कोडिंग पार्टनर के तौर पर काम करता है।
मेरी राय
मुझे लगता है कि यह अपडेट दोनों तरह के यूज़र्स के लिए है। जिन्हें जल्दी जवाब चाहिए वे Light और Standard मोड का इस्तेमाल कर सकते है, और जो लोग रिसर्च या डीप एनालिसिस के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए एक्सटेंडेड और हैवी मोड एकदम सही रहेंगे। वहीं, डेवलपर्स के लिए GPT-5 Codex के चलते बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अब YouTube से होगी दोगुनी कमाई, जानें नए AI टूल्स और मॉनेटाइजेशन अपडेट का पूरा फ़ायदा!








