---Advertisement---

Sora ऐप में आया नया फीचर – ‘कैरेक्टर कैमियो’ से बनेगा आपका खुद का AI किरदार

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
OpenAI Sora Update इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OpenAI ने अपने Sora ऐप में ‘कैरेक्टर कैमियो’ नाम का नया फीचर जोड़ा है। इसमें आप किसी इंसान, जानवर, या ड्रॉइंग की फोटो और आवाज़ अपलोड करके उसे एक कैरेक्टर बना सकते हैं। आप उस किरदार को नाम दे सकते हैं और उसका स्वभाव भी चुन सकते हैं जैसे मजाकिया, गंभीर या प्यारा वो अपने अनुसार चुन सकते हैं। आप ये भी तय कर सकते हैं कि आपका बना हुआ कैरेक्टर सब इस्तेमाल कर सकते हैं या सिर्फ आपके दोस्त।

वीडियो स्टिचिंग – अब जोड़ें कई क्लिप्स

अब Sora ऐप में आप कई छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स को जोड़कर एक लंबा वीडियो बना सकते हैं। ऐप अपने आप ट्रांज़िशन और इफेक्ट्स जोड़ देता है ताकि वीडियो स्मूद और प्रोफेशनल लगे। अब एडिटिंग के लिए अलग ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

नया लीडरबोर्ड सिस्टम

OpenAI ने Sora में एक लीडरबोर्ड भी जोड़ा है। इसमें तीन तरह की लिस्ट होंगी –

  1. सबसे ज़्यादा कैमियो बनाने वाले यूज़र
  2. जिनके वीडियो सबसे ज़्यादा रीमिक्स हुए
  3. और सबसे पॉपुलर कैरेक्टर
Open AI Update Sora

कब और कहाँ मिलेगा ये अपडेट?

अभी ये नया अपडेट iOS यूज़र्स के लिए आया है। अमेरिका में अब ऐप के लिए इनवाइट सिस्टम हटा दिया गया है, अब कोई भी सीधे जॉइन कर सकता है। जल्द ही ये फीचर्स बाकी देशों और डिवाइसेज़ पर भी आने की उम्मीद है।

मेरी राय

Sora ऐप अब पहले से ज़्यादा क्रिएटिव और मज़ेदार बन गया है। कैरेक्टर कैमियो से आप अपना खुद का छोटा मूवी स्टार बना सकते हैं, और वीडियो स्टिचिंग फीचर से प्रोफेशनल लेवल वीडियो बनाना आसान हो गया है। बस ध्यान रहे कंटेंट बनाते समय ज़िम्मेदारी से काम लें ताकि गलत या अजीब चीज़ें ना बनें।

यह भी पढ़ें: Instagram में बड़ा बदलाव – अब रील्स का एल्गोरिदम आप खुद सेट कर पाएंगे

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment