Perplexity के लिए Airtel से दोस्ती करना लाभदायक साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, जैसे ही एयरटेल ने डीटीएच, मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक साल फ्री में Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन ऑफर करने की घोषणा ही है।
तब से सभी प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से ऐप डाउनलोड होने लगा हैं। हैरानी कि बात यह है कि, Perplexity को एप्पल स्टोर पर इतना ज्यादा डाउनलोड किया गया जिससे ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT और Google Gemini तक पीछे रह गए हैं।
अचानक क्यों बढ़ी पॉपुलैरिटी?
Perplexity ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इसके पीछे दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप है जी हां एयरटेल में 1 साल के लिए प्रो सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा की है जिसकी कीमत लगभग 17000 रुपए है।
इसके बाद यह खबर लोगों तक पहुंच गई और फिर Perplexity ऐप के डाउनलोड में काफी उछाल देखने को मिला। खास बात यह है कि इस ऐप को एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर से ज्यादा एप्पल लवर्स का क्रेज देखने को मिल रहा है।

Perplexity CEO Aravind Srinivas ने भी X पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि, Perplexity ऐप एप्पल ऐप स्टोर पर सबसे टॉप पोजीशन पर पहुंच गया हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल के पास अभी तक 36 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद है।
जिसका फायदा सीधे इस ऐप को मिलता हुआ नजर आ रहा है इस कंपनी का AI पावर इंजन भी गूगल सर्च और ChatGPT की तरह ही काम करता है लेकिन यह जवाब देने के साथ-साथ सोर्स और प्रूफ के साथ जवाब देता है। जिससे यूजर्स को सटीक सवाल का जवाब मिल जाता है।
Perplexity Pro के साथ क्या मिलता है?
बता दें कि, पेरप्लेक्सिटी प्रो के साथ आपको GPT 4.1, अनलिमिटेड सर्च और Claude जैसे एडवांस एआई का फ्री में एक्सेस मिल जाएगा। इसके साथ आपको इसमें एनालिसिस के लिए फाइल अपलोड करने से लेकर Perplexity Labs और इमेज जनरेशन टूल का डॉउनलोड सबकुछ का एक्सेस मिल जाएगा। वही इस ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का मंथली कीमत $20 यानी की बात 1722 रुपए है वहीं अगर इसकी सालाना प्लान की बात करें तो 17000 रुपए है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra में मिलेगा ऐसा फीचर, iPhone यूज़र्स भी रह जाएंगे हैरान