---Advertisement---

Qualcomm SM8845: फ्लैगशिप किलर प्रोसेसर का नया दमदार खिलाड़ी, Snapdragon 8 Elite जैसा परफॉर्मेंस सस्ते में!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Qualcomm SM8845

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Qualcomm ने अपना अगला लॉन्च इवेंट सितंबर के अंत में आयोजित करने का फैसला किया है। इसमें ये अपना नया हाई-एंड प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 लॉन्च करने जा रहा है, जिसका मॉडल नंबर SM8850 है। लेकिन इसके साथ एक और चिपसेट की भी चर्चा तेज़ हो गई है, जिसका मॉडल नंबर SM8845 बताया जा रहा है।

आपको बताते चले कि ये जानकारी फिलहाल लीक और टेक सूत्रों पर आधारित है। दरअसल SM8845 भी Qualcomm की आने वाली एक हाई-एंड चिप के रूप में देखी जा रही है। बहरहाल इसके नाम को लेकर अभी कुछ तय नहीं है, रिपोर्ट्स के अनुसार इसे Snapdragon 8 Plus कहा जा सकता है। यह चिप परफॉर्मेंस के मामले में पिछले साल के Snapdragon 8 Elite जैसी ही लेकिन थोड़े हल्के फुलके अपग्रेड के साथ देखने को मिलेगी।

SM8845 प्रोसेसर क्या है?

SM8845 नई तकनीक पर बनाई जा रही मोबाइल चिपसेट है। इसमें Snapdragon 8 Elite 2 के कुछ फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इस चिप का इस्तेमाल बड़ी बैटरी वाले फ़ोन जैसे कि Oppo, OnePlus और Vivo जैसे ब्रांड्स के फोन में होगा, जिनमें 8000mAh तक की बैटरी मिलेगी।

SM8845 में क्या होगा खास?

लीक जानकारी के अनुसार यह चिप खासतौर पर “फ्लैगशिप किलर” फोन्स के लिए बेहतरीन मानी जा रही है क्योंकि SM8845 की परफॉर्मेंस पिछले साल के Snapdragon 8 Elite से काफ़ी मिलती जुलती है, मतलब यह बड़े गेम्स, AI टास्क और मल्टीटास्किंग के लिए बहुत मददगार साबित होगी।

लागत और उपयोग

यह चिप क़ीमत में 8 Elite 2 से थोड़ी सस्ती है, लेकिन फिर भी काफी पावरफुल है जिसके कारण ब्रांड्स को कम कीमत में तेज फोन बनाने का मौका मिलेगा। SM8845 चिप का इस्तेमाल बड़ी बैटरी वाले फ़ोन में किया जाएगा क्योंकि ये गेमिंग और लंबे इस्तेमाल के लिए परफ़ेक्ट होगी।

बैटरी और परफ़ॉर्मेंस

इसमें प्रयोग किए गए नये फैब्रिकेशन प्रोसेस के कारण प्रोसेसर के अंदर ट्रांजिस्टर बहुत छोटे और ज्यादा एफिशिएंट होंगे जिससे हीट कम पैदा होगी और ये इसे ज्यादा बैटरी-एफिशिएंट बनाएगा। SM8845 का सबसे बड़ा फ़ायदा ये होगा कि ये फ़ोन को बार-बार हैंग होने से बचाने में मदद करेगा और लंबे इस्तेमाल के लिए ज़्यादा समय तक ठंडा रखेगा।

Snapdragon SM8845

आइए जानते हैं कि संभावित जानकारी के आधार पर इसकी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन क्या होंगी…

फीचरविवरण (Details)
मॉडल नंबरSM8845
CPU स्ट्रक्चरऑल-बिग (All-big) Qualcomm कस्टम कोर
फैब्रिकेशन प्रोसेसनई तकनीक पर आधारित, ज्यादा पावर एफिशिएंट
परफॉर्मेंसSnapdragon 8 Elite (2024) के बराबर परफॉर्मेंस
पेरिफेरल्सSnapdragon 8 Elite 2 के कुछ फीचर्स लिए गए हैं
उपयोग होने वाले ब्रांडOppo, OnePlus, Vivo
बैटरी सपोर्ट8000mAh तक की बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल

कुल मिलाकर नए प्रोसेसर की सहायता से कम पॉवर में ज़्यादा काम देखने को मिलेगा। इसके अन्य फीचर्स और नाम के लिए अभी हमे आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार करना होगा।

यह भी पढ़ें : Smartphone चार्ज नहीं हो रहा? बस करें ये 6 आसान काम, तुरंत होगा ठीक!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment