---Advertisement---

Qualcomm ने पेश किया Snapdragon 6s Gen 4 – परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी बेहतरीन बैटरी लाइफ!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Snapdragon 6s Gen 3 Launch इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Qualcomm ने अपना नया मिड-रेंज मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 6s Gen 4 लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल आए Snapdragon 6s Gen 3 का अगला वर्ज़न है। कंपनी का कहना है कि यह नया चिपसेट पहले के मुकाबले ज़्यादा तेज़ और ज़्यादा पावर एफिशिएंट है।

क्या खास है इस चिपसेट में?

Snapdragon 6s Gen 4 को 4nm टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इसमें 8-कोर CPU दिया गया है, 4 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर। इसकी स्पीड 2.4GHz तक जाती है।

कंपनी के मुताबिक, इस बार CPU परफॉर्मेंस में 36% तक सुधार और GPU (ग्राफिक्स) में 59% तक सुधार हुआ है। मतलब गेमिंग और मल्टीटास्किंग पहले से बेहतर चलेगी।

Snapdragon 6s Gen 4

Snapdragon 6s Gen 4: डिस्प्ले और कैमरा सपोर्ट

यह चिपसेट 144Hz तक के Full HD+ डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। यानी स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव स्मूद रहेगा।
कैमरा की बात करें तो यह 200MP तक के कैमरा को सपोर्ट करता है। इसका मतलब आने वाले फोनों में आपको ज़बरदस्त कैमरा परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

कनेक्टिविटी और दूसरे फीचर्स

Snapdragon 6s Gen 4 में 5G mmWave, Wi-Fi 6E, और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट है।
साथ ही इसमें NavIC, GPS और दूसरे सैटेलाइट सिस्टम भी मिलते हैं, जिससे लोकेशन ट्रैकिंग और नेविगेशन और भी सटीक होगा।

यह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है, जो फास्ट डेटा स्पीड देता है।

मेरा विचार

मुझे लगता है कि यह चिपसेट मिड-रेंज फोनों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। 144Hz डिस्प्ले, 200MP कैमरा और 4nm प्रोसेस जैसी चीज़ें पहले सिर्फ महंगे फोन में मिलती थीं, लेकिन अब यह मिड-रेंज में भी दिखेंगी। अगर कंपनी के दावे सही निकले तो यह गेमिंग और बैटरी बैकअप दोनों में अच्छा परफॉर्म करेगा।

अब असली बात तो तब पता चलेगी जब इस चिपसेट वाले फोन मार्केट में आएंगे। अगर फोन ब्रांड्स इसे अच्छे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के साथ लाए, तो यह मिड-रेंज सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकता है।

यह भी पढ़ें: Microsoft का AI Copilot फीचर हुआ अपडेट, Avatars और AI एजेंट्स से जुड़े नए बदलाव

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment