क्या आप जानते हैं कि अब आपके मोबाइल फोन पर आपके कर्ज का अच्छा खासा असर पड़ सकता है? आप सोच रहे होंगे कैसे ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही बैंकों को यह अधिकार दे सकता है कि वे उन लोगों के फोन दूर से ही लॉक कर सकता है। जिन्होंने अपने लोन का भुगतान नहीं किया।
जानकारी के लिए बता दें कि, यह कदम बैंकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं के लिए यह एक चिंता का विषय भी हो सकता है। इस मामले को लेकर RBI ने यह कहा है कि, फोन लॉक करने से पहले आपकी अनुमति होनी काफी जरूरी होगी और आपका निजी डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
कितने लोग भारत में फोन लोन पर खरीदते हैं?
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, आज के समय में भारत में लोग मोबाइल और बाकी छोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान अक्सर लोन लेकर खरीदते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में इन चीजों की खरीदी का लगभग एक तिहाई हिस्सा लोन पर हुआ। भारत में 1.4 अरब से ज्यादा लोग हैं।
वहीं देखा जाए तो 1.16 अरब से ज्यादा मोबाइल का कनेक्शन हैं, जिससे यह बात साफ होती है कि, मोबाइल बाजार बहुत बड़ा बन गया है। जबकि, पिछले साल RBI ने बैंकों को ऐसा करने से रोका था कि वे डिफॉल्ट करने वाले लोगों के फोन लॉक करें। अभी यह काम उस ऐप के जरिए किया जाता है जो लोन लेने के समय इंस्टॉल की जाती है।
RBI के नए नियम क्या होंगे?

RBI बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बात करने के बाद अपने नियमों (Fair Practices Code) को जल्दी ही बदलने वाला है। नए नियम में साफ किया जाएगा कि फोन कैसे और किन शर्तों पर लॉक किया जा सकता है। इसके लिए कर्जदार की पहले से सहमति लेना जरूरी होगा और बैंक उसके फोन का निजी डेटा नहीं देख पाएंगे। RBI का मकसद है कि छोटे लोन वसूलने का काम आसान हो और साथ ही ग्राहकों की निजी जानकारी सुरक्षित रहे।
इस नियम से कौन-कौन लाभ या नुकसान उठा सकता है?
जानकारी के लिए बता दें कि, अगर यह नियम लागू हो जाता है, तो बड़े Consumer Lenders जैसे बजाज फाइनेंस, DMI फाइनेंस और चोलामंडलम फाइनेंस को बड़ाफायदा हो सकता है। इस प्रक्रिया के अनुसार, उनके लिए लोन की रिकवरी पहले की अपेक्षा काफी आसान हो जाएगी। वहीं खराब क्रेडिट वाले ग्राहकों को लोन देना भी संभव होगा। हालांकि उपभोक्ता अधिकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि इससे लाखों लोगों की जिंदगी पर गंभीर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Oppo Find X9 Pro: कैमरा डीटेल्स और दमदार फीचर्स लीक!