कैसा रहता अगर Google की जगह आपका नाम लिखा रहता। चौक गए लेकिन यह सच है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Google ने एक छोटी से जादुई ट्रिक निकली है। जिससे गूगल की जगह आप अपना नाम दिखा सकते हैं। Google को अपना पर्सनल सर्च इंजन बनाने के लिए बताए गए ट्रिक को फॉलो करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इसके लिए आपको किसी भी कोडिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी आप बस एक छोटी सी ट्रिक को फॉलो करके आप गूगल की जगह अपना नाम लिख सकते हैं तो चलिए आपको बताती हूं कि यह ट्रिक कैसे काम करेगी।
क्या है My Google Doodle ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, My Google Doodle एक Google Chrome Extension है। जिसका काम बस इतना होता है कि गूगल पर जो गूगल लिखा होता है।

आप अपने चाहे नाम में बदल सकते हैं या अपनी थीम के हिसाब से उसे सेट कर सकते हैं आप इसमें अपना नाम अपने मम्मी पापा का नाम या कुछ भी स्पेशल लिख सकते हैं जो आपको अच्छा लगता है।
कैसे काम करती है ये ट्रिक ?
- इस ट्रिक को जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने सिस्टम में क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।अगर नहीं है तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आपको Chrome Web Store पर जाना होगा जिसके लिए आप इस https://chrome.google.com/webstore लिंक पर पर क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद सर्च बॉक्स में My Google Doodle टाइप करना है जो पहले रिजल्ट आएगा उसे आप ओपन करें और Add to Chrome ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एड एक्सटेंशन दिखाई देगा जिसे आपको टैब करना है। इसके बाद इसको आप इंस्टॉल कर सकते हैं।
- अब आप देखेंगे कि Chrome के ऊपर राइट साइड में आपको एक्सटेंशन का आइकन दिखाइए दे रहा होगा। बस आप उसे क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमें जो भी शब्द डालेंगे वही शब्द आपको गूगल की जगह दिखाई देगा जैसे आप अपना नाम भी डाल सकते हैं या फिर कुछ भी।
- यह एक मजेदार प्रक्रिया है। खास बात यह है कि जब भी आप www.google.com लिखेंगे तो वहां पर गूगल की जगह आपका नाम दिखाई देगा।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, यह सिर्फ आपके ब्राउज़र में काम करता है मतलब सिर्फ आपके कंप्यूटर पर ही शो होगा इसका इंटरनेट पर कोई खतरा या वायरस का डर नहीं है, लेकिन फिर भी ऑफिशियल एक्सटेंशन है इंस्टॉल करें यह बदलाव केवल दिखावटी का है गूगल का असली फंक्शन वैसा ही रहेगा जैसे पहले है।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!