Samsung का नया Exynos 2600 चिपसेट अब वाकई फ्लैगशिप लेवल पर उतर चुका है। गौरतलब है कि जुलाई 2025 में जब इसे पहली बार Geekbench डेटाबेस पर देखा गया तो इसके स्कोर ने टेक इंडस्ट्री को निराश किया था। उस समय इसे सिर्फ़ 2,155 सिंगल-कोर और 7,788 मल्टी-कोर स्कोर मिले थे।
लेकिन अब अगस्त 2025 में यह चिपसेट दोबारा Geekbench पर टेस्ट हुआ है और इस बार इसके नतीजों ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। नए स्कोर-3,309 सिंगल-कोर और 11,256 मल्टी-कोर – न सिर्फ़ Apple M3 के करीब हैं बल्कि Qualcomm Snapdragon 8 Elite को पीछे छोड़ चुके हैं।
Geekbench पर धमाल
Samsung Exynos 2600 ने इस बार Geekbench पर जबरदस्त स्कोर दिखाए हैं। जुलाई 2025 में जहां इसका प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा था, वहीं अगस्त 2025 में आए नए नतीजों ने सबको चौंका दिया। इस बार Exynos 2600 ने जबरदस्त उछाल दिखाते हुए 3,309 का सिंगल-कोर स्कोर और 11,256 का मल्टी-कोर स्कोर हासिल किया। ये स्कोर Apple M3 को टक्कर दे के साथ-साथ परफॉर्मेंस के मामले में Qualcomm Snapdragon 8 Elite को भी पीछे छोड़ चुका है।
CPU परफॉरमेंस और क्लॉक स्पीड
Exynos 2600 में CPU आर्किटेक्चर को पूरी तरह से अपग्रेड किया गया है। इस बार सैमसंग ने प्राइम कोर, परफॉर्मेंस कोर और एफिशियंसी कोर, तीनों ही स्तर पर क्लॉक स्पीड बढ़ाई है। बताते चलें कि जहां प्राइम कोर पहले 3.55 GHz तक सीमित था, अब यह 3.8 GHz तक पहुंच चुका है।

इसी तरह, तीन परफॉर्मेंस कोर को 2.96 GHz से बढ़ाकर 3.26 GHz किया गया है। वहीं छह एफिशियंसी कोर भी जो पहले 2.46 GHz पर चलते थे, उन्हें अब 2.76 GHz तक अपग्रेड किया गया है।
इन बदलावों का सीधा असर हमे मल्टीटास्किंग, गेमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टास्क्स पर देखने को मिलेगा। अपग्रेड इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि Samsung ने पावर और बैलेंस दोनों पहलुओं पर बराबर ध्यान दिया है। यानी डिवाइस तेज़ परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ स्मूथ और एफिशियंट भी रहेगी।
2nm प्रोसेस और AI फोकस
Exynos 2600 की सबसे बड़ी खासियत इसका 2nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी है। इसी के चलते यह बाक़ी चिप्स से अलग होगा। इसके साथ ही NPU यानी Neural Processing Unit को और भी एडवांस किया गया है ताकि ऑन-डिवाइस AI को पहले की तुलना में ज्यादा स्मूथ और तेज़ बनाया जा सके।Exynos 2500 की तुलना में इसमें ज़्यादा एडवांस फीचर्स मौजूद होंगे।
कब होगा लॉन्च?
टेक रिपोर्ट्स की मानें तो, Exynos 2600 को जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। यह चिपसेट सबसे पहले Samsung Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge स्मार्टफोन में मिलेगा।
Samsung Exynos 2600 फ्लैगशिप सेगमेंट में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। Geekbench स्कोर से साफ़ है कि Galaxy S26 सीरीज़ लॉन्च होते ही हाई-एंड स्मार्टफोन मार्केट में तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : BSNL BiTV Premium Plan: ₹5/Day में 25 OTT ऐप्स और 450+ Live TV चैनल – DTH का अंत?












