Samsung ने पहले 5G स्मार्टफोन लॉन्च करके इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया था। अब कंपनी का नया फोकस Galaxy AI है जिसने सिर्फ़ दो साल से भी कम समय में स्मार्टफ़ोन एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल दिया है। कंपनी ने 2024 में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 सीरीज़ से लेकर 2025 के Samsung Galaxy Z Fold 7 और Samsung Galaxy Z Flip 7 FE तक AI फीचर्स को लगातार मज़बूत बनाया है।
बता दें कि इसकी शुरुआत रीयल-टाइम ट्रांसलेशन और लिखने से हुई थी लेकिन अब बात मल्टीमॉडल AI, Gemini Live और Bixby इंटीग्रेशन तक पहुंच चुकी है। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं Samsung Galaxy AI का यह शानदार सफ़र….
Samsung Galaxy S24 सीरीज़ – AI का पहला कदम
Samsung ने Galaxy S24 सीरीज़ के साथ पहली बार अपने स्मार्टफ़ोन्स में AI फीचर्स को बड़े पैमाने पर इंट्रोड्यूस किया। इसमें रीयल-टाइम टू-वे ट्रांसलेशन, राइटिंग असिस्टेंस जैसे ग्रामर चेक करना, स्टाइल में करेक्शन या फिर समरी बनाना, ऑडियो से ट्रांसक्रिप्शन करना आदि और Google के साथ मिलकर Circle to Search फीचर शामिल है। शुरुआत में ये 13 भाषाओं में आया और बाद में 3 और भाषाओं को जोड़ने की योजना थी।
Samsung Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 – फोल्डेबल्स में इंटरप्रेटर मोड
इसके बाद Samsung ने अपने फोल्डेबल डिवाइसेज़ में AI को आगे बढ़ाया। इसमें इंटरप्रेटर मोड के जरिए दोनों स्क्रीन पर अलग-अलग भाषाओं का लाइव ट्रांसलेशन लाया गया। यानी एक स्क्रीन पर हिंदी और दूसरी पर इंग्लिश, जिससे बातचीत आसान हो गई। इसके अलावा कंपनी ने 2024 के अंत तक 4 और नई भाषाओं के सपोर्ट का वादा किया।
2025 – Multimodal AI & AI Agents
2025 में Samsung ने अगला बड़ा कदम उठाते हुए Multimodal AI इंट्रोड्यूस किया। अब AI टेक्स्ट के अलावा इमेज, वीडियो और ऑडियो को भी एक साथ समझकर प्रोसेस कर सकता है। साथ ही, AI Agents को पेश किया गया, जो ऐप्स के बीच काम कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे कैलेंडर, मेल और मैसेज आदि को एक साथ हैंडल करना। इसी दौरान One UI में Now Brief और Google Gemini सपोर्ट भी जोड़ा गया।
Samsung Galaxy Z Fold7 और Z Flip7 – AI अपग्रेड
Fold7 और Flip7 में Multimodal AI को अपग्रेड किया गया। इसके चलते अब यूज़र्स स्क्रीन और कैमरा कंटेंट को Gemini Live के साथ शेयर कर सकते हैं और नेचुरल बातचीत कर सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि स्क्रीन पर दिख रही चीज़ों के बारे में AI से चैट कर सकते हैं। इसके अलावा Google और Qualcomm के साथ मिलकर Samsung ने Bixby पर भी काम किया।

Galaxy Watch और Galaxy Book में जोड़ा AI
Samsung ने सिर्फ स्मार्टफ़ोन्स तक ही नहीं बल्कि Galaxy Watches और Galaxy Books में भी AI फीचर्स को जोड़ा। One UI 6 Watch से Galaxy Watches में AI सपोर्ट लाया गया और Galaxy Book लैपटॉप्स में भी AI का पूरा इंटीग्रेशन किया गया। यानी कंपनी हर साल इसे एक लेवल ऊपर लेकर गई।
मेरी राय
मेरे हिसाब से Samsung का यह सफ़र तेज़ और काफ़ी रोमांचक रहा है। कंपनी ने सिर्फ़ डेढ़ से दो साल के भीतर ही AI को एक फीचर से लेकर पूरे इकोसिस्टम में बदल दिया है। आने वाले समय में हमें Galaxy AI मशहूर कंपनियाँ जैसे Apple और Google आदि को टक्कर देते हुए दिख सकती है। Gemini Live और AI Agents जैसे फीचर्स यूज़र एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart Big Billion Days Sale में आधे दाम से भी सस्ता