---Advertisement---

Samsung का One UI 8.5 लीक! क्या Galaxy S26 सीरीज़ के साथ होगा लॉन्च?

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Samsung One UI 8.5 Leak इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung लंबे समय से अपने One UI 8.5 पर काम कर रहा है और अब इसकी पहली झलक सामने आ गई है। सूत्रों के अनुसार यह अपडेट शुरुआत में Galaxy S25 Ultra पर टेस्ट हुआ, लेकिन एक डेवलपर ने इसे Galaxy S21+ पर भी रन कर लिया है। उम्मीद है कि Galaxy S26 सीरीज़ जनवरी में इसी नए One UI के साथ लॉन्च होगी।

One UI 8.5 में क्या नया है?

सेटिंग्स मेन्यू में बदलाव

One UI 8.5 में सबसे बड़ा बदलाव सेटिंग्स मेन्यू में देखने को मिल रहा है। अब यहां के आइटम पहले की तुलना में ज्यादा कॉम्पैक्ट दिखते हैं और उनके नीचे दिए जाने वाले सबटाइटल हटा दिए गए हैं। इसके अलावा, सर्च बार को ऊपर से हटाकर नीचे शिफ्ट किया गया है, जिससे इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

डिज़ाइन के मामले में भी सुधार किए गए हैं। टॉप और बॉटम पर ग्रेडिएंट ओवरफ्लो जोड़ा गया है और कंटेनर्स पर ड्रॉप शैडो इफेक्ट दिया गया है। यही नहीं, सर्च पेज पर अब तीन कॉलम के ग्रिड लेआउट में कैटेगरीज दिखेंगी।

स्क्रॉल और बैक बटन का नया लुक

स्क्रॉलिंग के दौरान भी One UI 8.5 में कुछ दिलचस्प बदलाव देखने को मिलते हैं। जब यूज़र किसी मेन्यू के अंदर जाते हैं और नीचे स्क्रॉल करते हैं, तो बैक बटन फ्लोट करता हुआ नज़र आता है। इस बैक बटन को भी अपना अलग ड्रॉप शैडो दिया गया है, जिससे यह उभरकर नज़र आता है। इसके साथ ही, कंटेनर्स अब बैकग्राउंड से अलग और एलिवेटेड नज़र आते हैं, जो देखने में कुछ हद तक iOS 26 से मिलता जुलता है। यहां भी इंटरफ़ेस को स्मूद और मॉडर्न लुक देने के लिए ग्रेडिएंट ओवरफ्लो इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है।

One UI 8.5 की खासियत

One UI 8.5 की खास बात यह है कि इसका डिज़ाइन पहले की तुलना में ज्यादा क्लीन और मिनिमल नज़र आता है। इंटरफ़ेस को इस तरह से तैयार किया गया है कि यूज़र बिना किसी अतिरिक्त डिस्ट्रैक्शन के आसानी से अपने फोन को इस्तेमाल कर सकें।

One UI 8.5
इमेज क्रेडिट: SammyGuru

इस बार Samsung ने खास तौर पर यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है। इसमें सर्च बार की नई पोज़िशन से लेकर कॉम्पैक्ट सेटिंग्स मेन्यू और स्मूद ग्रेडिएंट इफेक्ट्स शामिल हैं। कई जगहों पर इसका लुक और फील iOS से मिलता-जुलता लगता है, जिससे साफ है कि Samsung ने डिज़ाइन इंस्पिरेशन Apple के इंटरफ़ेस से भी लिया है।

मेरी राय

मुझे लगता है Samsung इस बार iOS की डिज़ाइन से काफी इंस्पायर हुआ है, लेकिन फिर भी One UI का यूनिक टच बनाए रखा है। अगर Galaxy S26 इसी के साथ लॉन्च होता है, तो यह यूज़र एक्सपीरियंस में बड़ा अपग्रेड हो सकता है।

यह भी पढ़ें : अब YouTube से होगी दोगुनी कमाई, जानें नए AI टूल्स और मॉनेटाइजेशन अपडेट का पूरा फ़ायदा!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment