---Advertisement---

Smartphone चार्ज नहीं हो रहा? बस करें ये 6 आसान काम, तुरंत होगा ठीक!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Smartphone

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Smartphone आज के समय हर एक व्यक्ति यूज करता है बच्चों से लेकर जवान सभी इसके दीवाने हैं। आप सभी को बता है कि इसका उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसी समस्या सामने आती है। जिसके कारण Smartphone की बैटरी चार्ज नहीं होती हैं।

जैसे कि फोन चार्ज न होना। कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज नहीं होती और शायद आपने भी इस परेशानी का सामना किया होगा। तो चलिए जानते है कैसे स्मार्टफोन की बैटरी करें चार्ज..

फोन की बैटरी नहीं हो रही चार्ज तो फॉलो करें ये टिप्स:

Smartphone का कवर उतारें

अगर आपका फोन चार्ज नहीं हो रहा है तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन का कवर उतरना चाहिए कई बार स्मार्टफोन के कवर के पास कुछ ऐसी रुकावट होती है। जिसके कारण चार्जिंग केबल ठीक से कनेक्ट नहीं हो पाती है और ऐसी समस्या होने पर आपका फोन चार्ज नहीं होता है।

स्मार्टफोन का गर्म होगा

आपने पहले भी यह नोटिस किया होगा कि गर्मी के महीने में हमारा स्मार्टफोन बहुत जल्दी गर्म होता है और कभी-कभी ज्यादा गर्म होने के चलते स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज नहीं हो पता है। ऐसे में आपको अपने फोन को ठंडा कर कर रिचार्ज लगाना चाहिए जिससे कि आपकी फोन की बैटरी अच्छे से चार्ज हो पाए।

पावर सोर्स को चेक करें

अगर आपका Smartphone चार्ज नहीं हो रहा है तो आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए कि, आपका पावर सोर्स अच्छे से काम तो कर रहा है न, अगर आपके पावर सोर्स में कोई दिक्कत है तो आपको फोन चार्ज करने में समस्या आ सकती है।

चार्जिंग पोर्ट को करें साफ

Smartphone

अगर आपके Smartphone की बैटरी चार्ज नहीं हो पा रही है तो ऐसा भी हो सकता है कि आपका चार्जिंग पोर्ट में धूल जम गया हो। तो ऐसी समस्या सामने आती है तो आपको प्लास्टिक के टूथपिक या अन्य किसी मुलायम टूल्स के जरिए आप उसे साफ कर दे इसके अलावा हवा के जरिए भी साफ कर सकते हैं जिससे कि आपका फोन फिर से चार्ज होने लगे।

स्मार्टफोन का भीगना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Smartphone पानी से भीगने के कारण चार्ज नहीं हो पता है। जिसके कारण स्मार्टफोन को चार्ज में समस्या आती हैं। वहीं अगर आपका चार्जिंग पोर्ट पानी में भींग गया है तो यह समस्या देखने को मिल सकता है। ऐसे में सबसे पहले आपको अपना फोन अच्छे से सूखाना है फिर चार्ज में लगाए।

चार्जिंग ब्रिक या वायर में दिक्कत

अगर आपका फोन चार्ज नहीं हो रहा है तो सबसे बड़ी संभावना यह होती है कि चार्जिंग ब्रिक या वायर में कोई दिक्कत हो या फिर आप अपने स्मार्टफोन को किसी दूसरे चार्जर या केबल से चार्ज करके देखें जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि कौन सी चीज खराब है।

यह भी पढ़ें: Oppo K13 Turbo के साथ लॉन्च होंगे K13 Turbo Pro फोन, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा की धाकड़ पेशकश

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment