Qualcomm की अपनी पावरफुल Snapdragon 8 Elite 2 मोबाइल चिप अब नए अवतार में लांच होने लिए तैयार हो रही है।इस बार और भी नए फीचर्स के साथ यानि पहले से ज़्यादा ताकतवर, ज़बरदस्त स्पीड, और भी बेहतर बैटरी पॉवर के साथ मार्केट में उतारने के लिए तैयार है। यही नहीं कैमरा क्वालिटी से लेकर गेमिंग परफॉरमेंस इस बार सब कुछ तगड़ा होगा ।
Snapdragon 8 Elite 2 स्पीड
लांच होने की खबर सामने आने के बाद से ही इसके नए वर्जन की खूबियों की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।इस बार की बात करे तो कंपनी ने इसे 4.6Hz की स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ उतारने का फैसला किया है ।ध्यान देने वाली बात ये है कि Snapdragon 8 Elite 2 Samsung के लिए ही बनाया गया एक नया वर्जन होगा जो की मार्केट में “For Galaxy” के नाम से उपलब्ध करवाया जाएगा।इसका इस्तेमाल करके यूज़र्स अपने काम को और भी तेज़ी से कर सकेंगे जिसके स्पीड की तुलना एक कंप्यूटर के स्पीड से की जा सकती है।
ये चिप क्यों है खास ?
Snapdragon 8 Elite 2 की बात करें तो इसमें दो Prime Cores दिए जाएँगे। इससे गेमिंग से लेकर एडिटिंग तक के भारी काम ये चिप आसानी से कर सकेगा। इसके अलावा 6 Performance Cores भी मौजूद होंगे जिनका उपयोग स्मूथ और बैलेंस के ऑप्शन्स की देखभाल करना होगा ताकि बिना किसी रुकावट के ये चिप मल्टीटास्किंग को आसान बनाने में मदद करे।
3nm (नैनोमीटर) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
इस चिप को बनाने में जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है वो 3nm (नैनोमीटर) टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसका निर्माण TSMC नामक कंपनी करती है जो कि मुख्य रूप से एक चिप बनाने वाली कंपनी है।
Graphics प्रोसेसर
Snapdragon 8 Elite 2 के ग्राफ़िक्स प्रोसेसर की बात करें तो इसमे Adreno 840 GPU का इस्तेमाल किया जाएगा। जो ज़बरदस्त और स्मूथ गेमिंग और वीडियोज के कैमरा विजुअल्स यूज़र्स तक पहुंचाएगा।
किस वर्जन के लिए है ये चिप
ये चिप For Galaxy वर्जन के लिए खासतौर पर बनाया गया है और फ़ोन की बात करें तो ये चिप Galaxy S26 सीरीज़ में पाया जाएगा ।
नतीजन Snapdragon 8 Elite 2 को अभी तक की तेज़ मोबाइल चिप्स की गिनतियों में गिना जा रहा है। जिसे कंपनी 3nm (नैनोमीटर) टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके सुपर फ़ास्ट और स्मूथ फीचर्स के साथ लांच करेगी। Galaxy सीरीज़ के यूज़र्स लिए ये एक परफेक्ट चिप के रूप में सामने आ सकती है।
यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव










