---Advertisement---

Starlink ने भारत में रखे कदम: मुंबई में खुला ऑफ‍िस, जल्द शुरू होगा सैटेलाइट इंटरनेट ट्रायल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Starlink

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

एलन मस्‍क की कंपनी Starlink आखिरकार भारत में अपने कदम जमा ही दिए। जानकारी के लिए बता दें कि, देश में सैटेलाइट इंटरनेट शुरू होने की दिशा में यह पहला और सबसे बड़ी कदम है। इसी के साथ मुंबई के अंधेरी ईस्‍ट में 1294 स्‍क्‍वॉयर फुट का एक ऑफ‍िस भी ले लिया गया है।

बता दें कि, यह ऑफ‍िस 5 साल के लिए लिया गया है। इसके साथ ही, कंपनी मुंबई में ही एक ट्रायल कर रही है, जिसमें Starlink की टेक्‍नॉलजी से आम लोगों और वीआईपी को एक दूसरे से मिलाया जा सके।

रिपोर्टों के मुताबिक, कंपनी मुंबई को हब बनाकर पूरे देश में ऑपरेट करने की तैयारी में जुटा हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि देश के 9 शहरों में Starlink के अर्थ स्‍टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें लखनऊ, नोएडा, चंडीगढ़ जैसे कई शहर शामिल हैं।

पहली बार भारत में मौजूदगी

भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू होने की कार्रवाई अभी तक कागजों और मंत्रालय तक ही सीमित थी। लेकिन, अब कंपनी ने औपचारिक मौजूदगी दर्ज करा दी है। रिपोर्ट की माने तो, मुंबई में जिस जगह को ऑफ‍िस के लिए किराये पर लिया गया है, उसका रेंट करोड़ों में है।

इसके अलावा, मुंबई में ही 30 और 31 अक्‍टूबर को सैटेलाइट इंटरनेट का डेमो किया जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी टेक्‍नॉलजी और सेफ्टी का प्रदर्शन करेगी। आम लोग और स्‍थानीय अधिकारी इसे देखेंगे। कहा जाता है कि Starlink के लिए यह ट्रायल अहम है, क्‍योंकि कंपनी लोगों के बीच अपने नेटवर्क को लेकर भरोसा जगाना चाहती है।

9 शहरों में अर्थ स्‍टेशन गेटवे

सूत्रों के अनुसार, Starlink के लिए मुंबई सबसे प्रमुख हब होने वाला है। जबकि, कंपनी 9 शहरों में अपने गेटवे स्‍टेशन बनाने की प्लानिंग पर कहीं कहीं काम कर रहा है। जानकारी के अनुसार, ये गेटवे मुंबई के अलावा, नोएडा, चंडीगढ़, लखनऊ और कोलकाता जैसे शहरों देखने को मिलेंगे। इन गेटवे की सहायता से Starlink पूरे देश में अपनी सेवाएं बेहतर तरीके से चला पाएगी।

starlink

कब लॉन्‍च होगा स्‍टारलिंक

स्‍टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की भारत में लॉन्‍च डेट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसे लेकर ऐसा माना जा रहा है कि, अगले साल की शुरुआत यानी कि,जनवरी-फरवरी में इसे स्टार्ट किया जा सकता है।

इस सर्विस के शुरू होने से भारत के उन इलाकों तक भी इंटरनेट कनेक्‍ट‍िविटी आसानी से पहुंच जाएगी।, जो अभी तक इंटरनेट से नहीं जुड़ पाए हैं।

कितना खर्च आएगा Starlink लगवाने में

Starlink को लेकर तमाम लोग का यह मानना है कि, इसकी सर्विस का खर्च कितना देखने को मिलेगा। जबकि, कुछ बीते दिनों ईटी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी कि, भारत में स्‍टारलिंक का सबसे सस्‍ता प्‍लान 1 हजार रुपये से कम देखने को मिल सकता है। लेकिन, इसकी किट की कॉस्‍ट ज्यादा भी हो सकती है और उसके लिए 30 से 40 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

लेखक की राय

स्‍टारलिंक का भारत में आना डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम माना जा सकता है। इससे देश के दूर-दराज़ इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचना संभव होगा। हालांकि, शुरुआती लागत थोड़ी अधिक हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि में यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। कुल मिलाकर, यह भारत की डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला कदम है।

यह भी पढ़ें: क्या Fossibot F3600 Pro Power Station सच में आपका Ultimate Weatherproof Portable Power House है?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment