भारत में जहां TikTok को बैन हुए कई साल हो गए हैं। वहीं देखा जाए तो अब इसकी वापसी की अटकलें भी तेज हो गई है। वहीं हाल ही में जहां TikTok की आधिकारिक वेबसाइट भारत में एक्सेसिबल पाई गई थी, वहीं अब Bytedance ने LinkedIn पर TikTok के लिए नई वेकेंसी निकाल दी है। जिससे इसकी वापसी की सम्भावना और भी ज्यादा हो गई है।
LinkedIn पर डाले गए इन हायरिंग ऐड्स में Content Moderator -Trust and Safety (Bangla speaker) की पोस्ट शामिल की गई है, जिसका लोकेशन साफ-साफ गुरुग्राम ऑफिस बताया गया है। इन सभी चीजों को लेकर यही उम्मीद लगाई जा रही है कि, कंपनी अब धीरे-धीरे अपनी टीम इंडिया में दोबारा खड़ी करने की तैयारी में लग गई है।
TikTok की हो रही है वापसी?
सूत्रों के अनुसार, Bytedance ने पिछले दो हफ्तों के अंदर अपने गुरुग्राम ऑफिस के लिए कई वैकेंसी जारी की है। लेकिन एक चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

क्योंकि, दो हफ्ते पहले TikTok के लिए भी एक वैकेंसी ओपन की गई थी, जो Content Moderator के लिए है, खास बांगला भाषा के जानकार के लिए यहां हायरिंग रोल्स की जानकारी भी दी गई है, यानी हायर होने वाले व्यक्ति को क्या-क्या जिम्मेदारी निभानी है आगे चलकर।
हायरिंग रोल्स में क्या करना होगा?
Bytedance की तरफ से निकली जॉब डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इस नई पोस्ट्स में काम करने वालों की जिम्मेदारियां कुछ इस तरह होंगी:
- प्लेटफॉर्म पर अपलोड हुए कंटेंट को मॉनिटर करना और लीगल कंप्लायंस व सेफ्टी सुनिश्चित करना। यहां वॉर्निंग भी दी गई है कि हायर होने वाले को डिस्टर्बिंग और हानिकारक कंटेंट देखने की संभावना होगी।
- ऑनलाइन कम्युनिटीज की सिक्योरिटी के लिए स्टैंडर्ड्स का डेवलपमेंट, इंप्रूवमेंट और मैंटेनेंस।
- शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स के लिए कंटेंट मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी को और बेहतर बनाना।
- पॉलिसी-वॉयलेशन वाले कंटेंट को समय पर हैंडल करने के लिए सुपरवाइजिंग डिपार्टमेंट्स के साथ कोऑर्डिनेट करना।
- हाई-टेम्पो वाले एनवायरनमेंट में काम करने की एबिलिटी, डे-टू-डे चुनौतियों से निपटना।
- इस इमोशनली डिमांडिंग जॉब को संभालने के लिए रेजिलिएंस और सेल्फ-केयर पर फोकस।
2020 में क्यों किया गया था TikTok बैन?
जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में Tiktok को जून 2020 ही बैन किया गया था। इसी के साथ 59 चीनी ऐप्स को डेटा सिक्योरिटी और नेशनल इंटरेस्ट के मुद्दों पर बैन कर दिया गया था। जिसके बाद अभी तक का TikTok भारत में ब्लॉक्ड ही है। लेकिन शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि इसकी वापसी की चर्चा कभी थमी ही नहीं।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, अब हाल ही में TikTok India की वेबसाइट अनब्लॉक होना और Bytedance का गुरुग्राम में हायरिंग करना। अगर दोनों घटनाओं को जोड़कर देखा जाए तो यूज़र्स का यही मानना है कि, शायद TikTok की घर-वापसी होने की उम्मीद है। लेकिन, सराकर के अधीन ब्रॉडकास्ट मंत्रालय ने TikTok की वापसी को सीधे सिरे से नकार दिया है।
यह भी पढ़ें: Jio यूज़र्स को मिला तोहफ़ा: 3 महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त!