---Advertisement---

TSMC 2025: 2nm चिप्स का मास प्रोडक्शन होगा लॉन्च!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
tsmc 2 nm chip

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी TSMC (Taiwan Semiconductor Manufacturing Company) ने अपने अगली पीढ़ी के 2nm चिप्स की प्रोडक्शन को लेकर बड़ी अपडेट दी है। पहले यह खबरें आई थीं कि TSMC को 2nm चिप्स के उत्पादन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे Apple जैसे बड़े क्लाइंट्स की डिलीवरी प्रभावित हो सकती है।

लेकिन अब DigiTimes की नई रिपोर्ट साफ करती है कि TSMC की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और कंपनी Q4 2025 से 2nm चिप्स का मास प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है। आइए पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं…

उत्पादन कहाँ होगा?

TSMC ताइवान के अपने Baoshan और Kaohsiung प्लांट्स में एक साथ 2nm चिप्स का उत्पादन शुरू करेगी। ख़बरों की मानें तो इस साल के अंत तक कंपनी की मासिक उत्पादन क्षमता 45,000 से 50,000 वेफर्स तक पहुँच जाएगी। वहीं ख़बर यह भी है कि 2026 तक यह उत्पादन क्षमता दोगुनीं हो सकती है।

कौन होंगे शुरुआती ग्राहक?

TSMC के 2nm चिप्स के शुरुआती ग्राहक दुनिया की कुछ सबसे बड़ी टेक कंपनियां होंगी। इनमें Apple सबसे बड़ा ग्राहक है, जिसने पहले ही कुल उत्पादन का लगभग 50% हिस्सा बुक कर लिया है।

TSMC 2 NM

इसके अलावा AMD, Qualcomm, MediaTek, Broadcom और Intel भी इस नई तकनीक पर आधारित चिप्स को अपनाने वाली शुरुआती कंपनियों की सूची में शामिल हैं। वहीं, Nvidia 2027 से 2nm प्रोसेस का इस्तेमाल करना शुरू करेगी, जब TSMC की उत्पादन क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी।

Apple का A19 चिप और iPhone 18 सीरीज़

Apple अपने आने वाले iPhone 18 सीरीज़ के लिए नए A19 Bionic चिप की तैयारी कर रहा है। यह चिप TSMC के 2nm प्रोसेस पर आधारित होगी, जिससे परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, A19 चिप मौजूदा 3nm चिप्स की तुलना में करीब 10–15% अधिक परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगी। इसका सीधा फायदा iPhone यूज़र्स को मिलेगा। उन्हें यह बेहतर बैटरी बैकअप के साथ स्मूद परफॉर्मेंस और अधिक पावरफुल AI क्षमताओं के रूप में मिलेगा।

क्यों है 2nm खास?

2nm प्रोसेस तकनीक इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि यह कम ऊर्जा में अधिक स्पीड और प्रोसेसिंग पावर प्रदान करती है। इससे डिवाइस न सिर्फ़ ज्यादा तेज़ी से काम करेंगे, बल्कि उनमें हीट जनरेशन भी कम होगा। यह तकनीक हाई-परफॉर्मेंस कम्प्यूटिंग और AI-बेस्ड एप्लिकेशन्स के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होगी।

TSMC का 2nm प्रोसेस स्मार्टफोन इंडस्ट्री के साथ पूरे सेमीकंडक्टर मार्केट को भी बदल सकता है। Apple जैसी कंपनियां पहले ही इसका फायदा उठाने के लिए तैयार हैं और आने वाले सालों में AMD, Intel और Nvidia जैसी दिग्गज कंपनियां भी इसे अपनाएँगी।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A07 4G: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment