---Advertisement---

UIDAI ने लॉन्च किया नया फीचर, अब घर बैठे बदलें अपना आधार मोबाइल नंबर!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
UIDAI launch new adhaar feature

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

भारत में आधार से जुड़े कामों को आसान बनाने के लिए UIDAI लगातार नई सुविधाएँ जोड़ रहा है। अब UIDAI ने घोषणा की है कि जल्द ही Aadhaar ऐप में एक ऐसा फीचर आने वाला है, जिससे यूज़र अपने आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर घर बैठे अपडेट कर सकेंगे। इसका मतलब है कि अब न कोई लंबी लाइन में लगने की ज़रूरत पड़ेगी और न ही आधार केंद्र जाने की समस्या होगी।

नया Aadhaar ऐप: क्या है खास?

UIDAI ने 9 नवंबर 2025 को नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया था। यह ऐप mAadhaar ऐप से अलग है और दोनों फिलहाल साथ-साथ उपलब्ध रहेंगे। नया ऐप आधुनिक डिज़ाइन, आसान इंटरफ़ेस और बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ आता है।

प्रमुख फीचर्स:

डिजिटल Aadhaar अब सुरक्षित हो गया है। यूज़र्स अपना डिजिटल Aadhaar कार्ड सुरक्षित रूप से फोन में रख सकेंगे और जरूरत पड़ने पर QR कोड स्कैनिंग से ऑफलाइन वेरिफिकेशन कर पाएंगे। सुरक्षा के लिए इसमें फेस-ऑथेंटिकेशन और OTP लॉगिन का विकल्प भी दिया गया है।

इसके अलावा, एक ही मोबाइल नंबर पर पांच तक परिवार के सदस्य जोड़ने की सुविधा उपलब्ध होगी। गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए Masked Aadhaar और Selective Sharing फीचर भी जोड़े गए हैं, जिससे आप केवल ज़रूरी डेटा ही साझा कर सकेंगे और अपनी प्राइवेसी को बेहतर तरीके से सुरक्षित रख पाएंगे।

सबसे बड़ा बदलाव: मोबाइल नंबर अपडेट फीचर

UIDAI ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि Aadhaar ऐप में ‘Update Mobile Number’ फीचर जल्द जोड़ा जा रहा है। यह अब तक का सबसे सुविधापूर्ण अपडेट माना जा रहा है, क्योंकि अभी तक मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था।

नया प्रोसेस कैसा होगा?

UIDAI के अनुसार मोबाइल नंबर अपडेट प्रक्रिया कुछ ऐसे होगी:
1. OTP Verification – आपके पुराने या नए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
2. Face Authentication – ऐप आपके चेहरे को स्कैन करके पहचान की पुष्टि करेगा।
3. Instant Update – फेस-ऑथ और OTP के बाद नया मोबाइल नंबर सीधे Aadhaar से लिंक हो जाएगा।

अब यह पूरी प्रक्रिया आपके फोन से, बिना किसी केंद्र पर जाए ही हो जाएगी।

डेटा सुरक्षा को लेकर UIDAI का फोकस

इस अपडेट के साथ UIDAI ने कहा है कि सुरक्षा फीचर्स और भी मजबूत किए जा रहे हैं। फेस-ऑथेंटिकेशन, OTP डबल वेरिफिकेशन, आपके डेटा की प्राइवेसी के लिए Selective Share का ऑप्शन भी मौजूद है। ऐप में किसी भी जानकारी को मास्क्ड मोड में देखने की सुविधा है। इन सभी फीचर्स का मकसद है Aadhaar को डिजिटल रूप से सुरक्षित और आसान बनाना है।

UIDAI

यह अपडेट क्यों है बेहद महत्वपूर्ण?

यह नया डिजिटल अपडेट लोगों का बचाने में मदद करेगा, क्योंकि अब मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए Aadhaar केंद्र पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो रही है और Aadhaar की लगभग सभी सेवाएँ मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से उपलब्ध होंगी, जिससे काम भी सरल हो जाएगा।

यह सुविधा ग्रामीण और दूर-दराज़ इलाकों के लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, क्योंकि जहां आधार केंद्र काफी दूर होते हैं, वहाँ यह फीचर बड़ी राहत लेकर आएगा। साथ ही यह अपडेट सीनियर सिटिज़न और व्यस्त लोगों के लिए भी बेहद सुविधाजनक है, क्योंकि जो लोग खुद केंद्र नहीं जा सकते या समय नहीं निकाल पाते, उनके लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है।

ध्यान देने वाली बातें:

मोबाइल नंबर अपडेट फीचर अभी लॉन्च नहीं हुआ है UIDAI ने इसे ‘Coming Soon’ बताया है। फ़िलहाल बायोमेट्रिक अपडेट फिंगरप्रिंट या आईरिस केंद्र पर ही करना होगा। भविष्य में ऐप के और अपडेट जारी होने की उम्मीद है।

मेरी राय

UIDAI के इस नए अपडेट से Aadhaar को अब आसान, सुरक्षित और डिजिटल-फ्रेंडली बनाया जा रहा है। खासकर मोबाइल नंबर अपडेट फीचर सबसे ज़्यादा उपयोगी साबित होगा, क्योंकि यह लोगों की रोज़मर्रा की परेशानियों को कम करेगा।

यह भी पढ़ें: Anthropic का Claude Opus 4.5 हुआ लॉन्च, Google और OpenAI को टक्कर!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment