UPI New Rule 2025: क्या आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के नियमों में आज से बदलाव कर दिया है। जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर 2025 से UPI का P2P ‘Collect Request’ फीचर यानी Pull Transaction को बंद कर दिया गया।
इससे यह साफ होता है कि, अब आप किसी से PhonePe, Gpay या PayTM जैसे ऐप पर पैसे मांगने के लिए ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ नहीं भेज पाएंगे। यह कदम ऑनलाइन फ्रॉड रोकने और यूजर्स की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।
क्या है नया UPI नियम
NPCI ने सभी बैंकों और पेमेंट ऐप्स को आदेश दिया है कि वे 1 अक्टूबर 2025 से P2P Collect Request सिस्टम को बंद कर दें। जिसका मतलब यह है कि, इस तारीख के बाद कोई भी यूजर UPI पर Collect Request भेज या प्राप्त नहीं कर पाएगा। अब केवल डायरेक्ट ट्रांसफर ही संभव होगा, जिससे पेमेंट प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित बनेगी।
क्यों लिया गया यह फैसला
सूत्रों के अनुसार, Collect Request फीचर का दुरुपयोग फ्रॉडस्टर्स के द्वारा किया जा रहा था। वहीं, कई बार यूजर्स गलती से या धोखे में कलेक्ट रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर देते थे, जिससे उनके अकाउंट से पैसे कट जाते थे। लेकिन अब NPCI ने यह कदम उठाकर सुनिश्चित कर दिया है कि अब पैसे भेजने की प्रक्रिया केवल यूजर की पहल से ही हो, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाएगी।
अब यूजर्स को क्या करना होगा
आप सभी को बता दें कि, जिन भी यूजर्स को Collect Request भेजने की आदत थी, उन्हें अब सीधे Push Transaction यानी पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प का प्रयोग करना पड़ेगा। वहीं,QR कोड, UPI ID और बैंक अकाउंट नंबर के जरिए पेमेंट्स पहले की तरह होगा। इसमें कोई समस्या नहीं आएगी। इसी के साथ NPCI ने ये बताया है कि, यूजर्स अपने UPI और बैंकिंग ऐप्स को अपडेटेड रखें और किसी अनजान व्यक्ति से आए रिक्वेस्ट को कभी भी अप्रूव न करें।

क्या प्रभावित होगा और क्या नहीं
बता दें कि, इस बदलाव से कारण केवल Collect Request फीचर ही प्रभावित होगा। ऐसे में सामान्य पैसे भेजना और प्राप्त करना पहले की तरह रहेगा। सूत्रों के अनुसार, बैंकों और पेमेंट ऐप्स को अपने सिस्टम में कुछ बदलाव करने का आदेश दिया गया है। ताकि यूजर्स आसानी से नए नियमों के हिसाब से ट्रांजैक्शन कर सकें। खास बात यह है कि, जितने भी कार्य किए जा रहे हैं वह पूरी तरह से यूजर सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर लिया गया है।
लेखक की राय
UPI के नए नियम से यूजर्स को शुरुआत में थोड़ी समस्या तो जरूर हो सकती है, लेकिन यह कदम काफी लंबे समय के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। देखा जाए तो, ‘Collect Request’ फीचर फ्रॉड के लिए काफी आसान रास्ता बन गया था, जिसे बंद करने से अब यूजर्स की सुरक्षा मजबूत होगी। अब पैसे भेजने का पूरा नियंत्रण सिर्फ यूजर के पास ही रहेगा। कुल मिलाकर यह बदलाव डिजिटल पेमेंट्स को और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें