---Advertisement---

Vivo ने लॉन्च किया OriginOS 6 और BlueOS 3: AI फीचर्स और अपडेटेड UI के साथ

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Vivo Origin OS 6 and BlueOS 3 Launch इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo ने चीन में अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2025 में OriginOS 6 और नए BlueOS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च कर दिया है। Android 16 बेस्ड यह OS Vivo और iQOO के स्मार्टफोन पर नए AI टूल्स, बेहतर एनिमेशन और अपडेटेड यूजर इंटरफेस के साथ आएगा।

इसके नए AI पावर्स में Live Photo AI Removal, AI Voice Prompts, AI फोटो एडिटिंग और Circle to Search 2.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा BlueOS 3 स्मार्टवॉच के लिए भी पेश किया गया, जिसमें लंबी बैटरी लाइफ और नए वॉचफेस हैं। तो चलिए फीचर्स से जुड़ी जानकारी विस्तार से बताते हैं…

OriginOS 6 के मुख्य फीचर्स

1. नया UI और विजेट्स:

OriginOS 6 में होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और ऐप्स के लिए नया UI डिजाइन पेश किया गया है। नया क्लॉक विजेट रिसाइज़ेबल है और नोटिफिकेशन आने पर अपने आप एडजस्ट हो जाता है। आइकन्स सर्कुलर हैं और विजेट्स के किनारे कर्व्ड हैं। UI Apple के Liquid Glass जैसा लुक देता है।

2. AI टूल्स:

OriginOS 6 में Vivo ने कई नए AI टूल्स पेश किए हैं, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल आसान और स्मार्ट बना देंगे। Live Photo AI Removal फीचर की मदद से आप अपनी लाइव फोटो से किसी भी अनचाहे ऑब्जेक्ट या व्यक्ति को हटा सकते हैं। वहीं, AI Image Editor फोटो की रिज़ॉल्यूशन बढ़ाने, ऑब्जेक्ट हटाने और PDF में कन्वर्ट करने जैसी सुविधाएँ देता है।

इसके अलावा, AI Phone Assistant और Circle to Search 2.0 फीचर्स से आप स्क्रीनशॉट लेने के बाद AI से उस स्क्रीन पर मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट या चीज़ के बारे में जानकारी ले सकते हैं। AI Voice Prompts स्मार्ट वॉइस असिस्टेंस देता है, जिससे आप वॉइस कमांड देकर फोटो एडिटिंग और दूसरे टास्क आसानी से कर सकते हैं।

3. एनीमेशन और परफॉर्मेंस:

OriginOS 6 में Vivo ने नया Blue River Smooth Engine जोड़ा है, जो यूज़र इंटरफेस को बहुत स्मूद और रेस्पॉन्सिव बनाता है। इस इंजन की मदद से ऐप्स में टच रिस्पॉन्स बेहतर होगा। स्क्रीन स्विचिंग और स्क्रॉलिंग के दौरान फ्रेम रेट स्टेबल रहेगा। इसका मतलब है कि यूज़र बिना किसी रुकावट के किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।

4. Atomic Island:

Apple के Dynamic Island से प्रेरित नया Atomic Island फीचर भी पेश किया गया है। इसके जरिए यूज़र्स सीधे होम स्क्रीन से म्यूजिक प्ले या पॉज़ कर सकते हैं और स्टॉपवॉच को कंट्रोल कर सकते हैं। यह फीचर शॉर्टकट्स और कंट्रोल्स को ज्यादा एक्सेसिबल और यूज़र-फ्रेंडली बनाता है।

OriginOS 6

BlueOS 3 – स्मार्टवॉच फीचर्स:

Vivo ने अपने स्मार्टवॉच OS, BlueOS 3, को भी अपडेट किया है। इसका पहला रोलआउट Vivo Watch 5 और iQOO Watch 5 (WiFi और Cellular) के लिए होगा। इस OS में Vivo Watch GT 2 पर 33 दिन तक की लंबी बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। इसके साथ नए वॉचफेस, smooth एनिमेशन, पर्सनलाइज्ड ऐप रिकमेंडेशन और Blue Heart V Calling जैसी सुविधाएँ भी शामिल की गई हैं।

OriginOS 6 रिलीज़ शेड्यूल

  • नवंबर 2025: Vivo X Fold 5, Vivo X200 Series, iQOO 13, iQOO Neo 10 Pro
  • दिसंबर 2025: Vivo X Fold 3 Series, Vivo X100 Series, iQOO 12 Series, iQOO Neo 9 Series, iQOO Z10 Turbo+
  • जनवरी 2026: Vivo X Fold 2, Vivo X90 Series, Vivo S30 Series, iQOO 11 Series, iQOO Z10 Turbo Series
  • फरवरी 2026: Vivo X Flip, Vivo S20 Series, iQOO Neo 8 Series, iQOO Z9 Series
  • मार्च 2026: Vivo X Fold+, Vivo S19 Series, Vivo Pad 5 Series, Vivo Pad 3 Series, iQOO 10 Series, iQOO Pad 5 Series, iQOO Pad 2 Series
  • अप्रैल 2026: Vivo S18 Series, Vivo Y500, iQOO Neo 7 Series
  • मई 2026: Vivo Y300 Series

मेरी राय

OriginOS 6 Vivo और iQOO स्मार्टफोन के लिए एक बड़ा अपडेट है। ये AI टूल्स यूज़र्स के लिए खासकर फोटो और लाइव फोटो एडिटिंग में काफी उपयोगी होंगे। नया UI और Smooth Engine ने यूजर अनुभव को प्रीमियम बना दिया है।

वहीं, BlueOS 3 स्मार्टवॉच यूजर्स के लिए लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर पर्सनलाइजेशन भी ला रहा है। कुल मिलाकर, Vivo ने इस डेवलपर कॉन्फ्रेंस में दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए इनोवेटिव अपडेट पेश किए हैं।

यह भी पढ़ें : अब ChatGPT से होगा UPI पेमेंट! कंपनी ने शुरू की बड़ी तैयारी, जल्द मिलेगी नई सुविधा

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment