---Advertisement---

Vodafone Idea ला रहा है Smart Link Protection! अब SMS और लिंक स्कैम से मिलेगी सुरक्षा!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Smart Link Protection इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

डिजिटल दुनिया में स्कैम और फर्जी लिंक लगातार बढ़ रहे हैं। यूज़र्स अक्सर अनजाने में ऐसे लिंक पर क्लिक कर देते हैं और उनकी व्यक्तिगत जानकारी खतरे में पड़ जाती है। इस समस्या को देखते हुए Vodafone Idea एक नया फीचर – Smart Link Protection पेश करने वाला है।

यह फीचर AI की मदद से आपके मोबाइल पर आने वाले फर्जी और खतरनाक लिंक को नेटवर्क लेवल पर ही ब्लॉक करेगा। तो चलिए पूरी जानकारी बताते हैं…

Smart Link Protection: कैसे काम करेगा?

Vi की नई तकनीक पूरी तरह AI पावर्ड होगी और यह रीयल-टाइम में SMS और लिंक का एनालिसिस करेगी। खास बात यह है कि इसे यूज़र को मैन्युअली ऑन या सेट करने की जरूरत नहीं होती है। यह फीचर यूज़र तक लिंक पहुँचने से पहले ही उन्हें ब्लॉक कर देगा।

Vodafone Idea

यह मौजूदा सुरक्षा उपायों जैसे कि Vi ऐप में स्पैम शिकायत का ऑप्शन, UCC डिटेक्शन, और बुल्क कॉल पैटर्न एनालिसिस के साथ भी इंटरैक्ट करेगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि एयरटेल ने भी पिछले साल इसी तरह का नेटवर्क-आधारित एंटी-स्पैम समाधान पेश किया था। इससे यह साफ़ है कि अब स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए नेटवर्क लेवल सुरक्षा जरूरी बन चुकी है।

क्यों ज़रूरी है?

अब फर्जी लिंक और स्कैम सिर्फ ईमेल या वेबसाइट तक सीमित नहीं हैं। SMS और मैसेजिंग ऐप्स के माध्यम से भी लोग आसानी से इस जाल में फंस सकते हैं। Vi अपने Smart Link Protection फीचर के ज़रिये यूज़र को प्रैक्टिकली सिक्योरिटी देगा, ताकि वो अपने फोन का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित रूप से कर सकें।

यह भी पढ़ें : Bharti Airtel की बड़ी चालें: नया ओटीटी प्लान, 5G विस्तार, और कानूनी से बदल रहा है बाजार

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment