---Advertisement---

इन स्मार्टफोन्स में बंद होगा WhatsApp, तुरंत करें चेक कहीं आपका फोन तो नहीं शामिल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
WhatsApp NEW FEATURE HELP WRITING

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp एक ऐसा ऐप बन चुका है। जिसका प्रयोग आज के समय लगभग सभी लोग करते हैं। लेकिन आज यह केवल एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नहीं रह गया हैं। अब इस ऐप की सहायता से मीटिंग और बैंकिंग का काम भी आसानी से हो जाता है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि, अगर आप भी WhatsApp चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि, अब यह ऐप बहुत से फोन में नहीं चलेगा। इसके पीछे का कारण यह है कि, जिस फोन का सॉफ्टवेयर पुराना है। उस फोन में whatsApp सपोर्ट नहीं कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, Meta व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म ने अपने न्यूनतम ऑपरेटिंग सिस्टम स्टैंडर्ड को पहले से बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से अब यह ऐप उन डिवाइस में सपोर्ट भी करेगा। जो नए स्टैंडर्ड को पूरा नहीं कर सकता है। चलिए जानते हैं कौन से डिवाइस में नहीं करेगा व्हाट्सएप सपोर्ट…

किन मॉडल में नहीं चलेगा WhatsApp

अगर आप भी WhatsApp का आनंद लेना चाहते हैं तो iPhone यूजर्स को यह बात पता होना चाहिए कि उनका फोन iOS 15.1 या उसके बाद के वर्जन में अपडेट होना जरूरी है। नहीं तो व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। वहीं बात की जाए एंड्रॉयड यूजर्स की तो जिसका फोन Android 5.1 से कम है। उसमें भी यह ऐप नहीं चलेगा। मतलब साफ है कि जिन यूजर्स का फोन इन डिवाइस से पुराना है ना वह कॉलिंग का फीचर प्रयोग कर पाएंगे ना ही मैसेज का।

image 37

आईफोन के इन मॉडलों में वॉट्सऐप का सपोर्ट पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा। जैसे कि, iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus लेकिन iPhone 6s, 6s Plus और SE (फर्स्ट जेन) में अभी भी व्हाट्सएप चलेगा। क्योंकि, इन मॉडल को अभी अपडेट किया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ Android यूजर्स के लिए Samsung Galaxy S4, Galaxy Note 3, Sony Xperia Z1, LG G2, Huawei Ascend P6, Moto G (फर्स्ट जेन) और HTC One X इत्यादि जैसे फोन पर व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। जिनका फोन Android 5.0 से कम है। उनके व्हाट्सऐप नहीं चलेगा।

कैसे चेक करें अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम

अगर आप आईफोन की यूजर है तो आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा उसके बाद जनरल में जाना है और इनफॉरमेशन पर जाना है। फिर आपको IOS वर्जन चेक करना है
वहीं दूसरी तरफ अगर आप एंड्रॉयड फोन की यूजर है तो आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना है फिर अबाउट फोन में जाकर आप एंड्रॉयड वर्जन को आसानी से चेक कर सकते हैं। जब तक आप इस सेटिंग में नहीं जाएंगे तब तक आपको नहीं पता चलेगा अपडेट। अगर आप अपने फोन में व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो आपका फोन इन अपडेट से आगे होना चाहिए।

WhatsApp क्यों करता है कुछ फोन का सपोर्ट करना बंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp अपने नियमित सिस्टम रिव्यू के तौर पर कुछ पुराने फोन के लिए सपोर्ट को हमेशा के लिए बंद कर रहा है। इस बात को लेकर Meta ने यह जानकारी दी है कि, वह साल में पांच बार जांच करता है। जो ऑपरेटिंग सिस्टम पुरानी हो चुके होते उनमें डिवाइस चलना धीरे-धीरे बंद हो जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि सिक्योरिटी को लेकर कुछ कमियां देखी जाती है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A06 5G: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला फोन ₹9,000 से भी सस्ता

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment