---Advertisement---

WhatsApp का नया कैमरा अपडेट: अब WhatsApp पर ली गई तस्वीरें भी दिखेंगी प्रोफेशनल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
WhatsApp

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

WhatsApp यूजर्स को एक और जबरदस्त फीचर मिलने वाला है। जिसका इंतज़ार यूजर्स काफी लंबे समय से कर रहे थे। बता दें कि, अब WhatsApp में एक कैमरा इंटरफेस अपडेट जारी किया जाएगा। जिससे फोटो बहुत अच्छी आएगी। जिस फीचर का नाम Night Mode है।

बता दें कि, यह बदलाव अभी तक केवल बीटा वर्जन 2.25.22.2 के तहत एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है। उम्मीद है कि, इसे बहुत जल्द सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

WhatsApp का क्या है नया फीचर ?

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने अपने कैमरा को अब और भी अधिक स्मार्ट और यूजर फ्रेंडली बना दिया है। जी हां यह नया फीचर Night Mode है। जो कम रोशनी और अंधेरे में फोटो खींचने की क्षमता को और भी शानदार बनता है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यूजर अब साफ सुथरी और ब्राइट तस्वीर इस फीचर से ले पाएंगे वह भी व्हाट्सएप के कैमरे से। खास बात यह है की फोटो के लिए किसी थर्ड पार्टी app का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

WhatsApp

अब आप सोच रहे होंगे कि यह नया अपडेट आपको कहां दिखेगा ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कमरे में या नाइट मोड एक चांद के आइकॉन के रूप में दिखाई देगा जो तभी एक्टिव होगा जब आप किसी डार्क एनवायरमेंट में कैमरे से फोटो लेना चाहते हैं। जब आप इस बटन को टच करेंगे तो नाइट मोड ऑन हो जाएगा जिसकी सहायता से आप फोटो को लेंगे और वह ज्यादा अच्छी और शानदार क्वालिटी की नजर आएगी।

क्या यह नॉर्मल फिल्टर है ?

लेकिन ध्यान देना यह जरूरी है कि यह कोई फ़िल्टर या इमेज इफेक्ट नहीं बल्कि व्हाट्सएप में बस एक सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सएप के कैमरे से फोटो बिल्कुल अच्छी नहीं आती थी पहले लेकिन इस बदलाव के कारण अब फोटो काफी अच्छी आएगी और इस फीचर को इसलिए लाया गया है कि यह एक्स्पोज़र को आसानी से बैलेंस कर पाए।

जब आप अंधेरे में फोटो लेंगे तो यह नॉइज़ को कम करेगा और ब्राइटनेस को बढ़ा देता है जिससे फोटो ज्यादा प्रोफेशनल और अच्छी नजर आती है या फीचर खासकर यूनिवर्सल के लिए बहुत शानदार साबित होने वाला है। जिन्हें रात के अंधेरे में फोटो लेना काफी पसंद होता है।

किसके हाथ में होगा पूरा कंट्रोल?

जानकारी के लिए बता दें कि, WhatsApp ने इस फीचर को अभी तक ऑटोमैटिक नहीं किया है। मतलब यह है कि, यूजर्स को मैन्युअली इस आइकन पर टैप कर नाइट मोड एक्टिव करना होगा, तभी इस फीचर का आप उपयोग कर पाएंगे।

कब तक उपलब्ध होगा?

बता दें, इससे पहले WhatsApp में कैमरा इंटरफेस में यूजर के लिए इफेक्ट और कई फिल्टर जोड़े गए थे। लेकिन Night Mode जैसी कोई फ़िल्टर नहीं थी। जिस वजह से कैमरा की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं थी। लेकिन अब इस पर काम किया गया है, और कैमरा को और भी अधिक शानदार बना दिया है। बता दें कि, आने वाले हफ्ते में यह अपडेट और ज्यादा यूजर तक पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Smart Band 10 भारत में ₹4,999 में हो सकता है लॉन्च

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment