---Advertisement---

WhatsApp जल्द ला रहा है “कवर फोटो” फीचर – अब आप प्रोफाइल पर लगा सकेंगे इमेज

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
WhatsApp New Feature Storage Management इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

मेटा के अपना मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर ला सकता है, जिसमें यूज़र्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर एक कवर फोटो सेट कर सकेंगे। यह बदलाव फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन में आ रहा है, और अगर सही मायने में रोल-आउट हुआ, तो प्रोफाइल पेज पूरी तरह नया लुक ले लेगा।

अब तक यह सुविधा विशेष रूप से बिजनेस अकाउंट्स के लिए ही उपलब्ध थी, लेकिन अब इसका विस्तार आम यूजर्स तक भी होने वाला है।

बिजनेस से आम यूजर्स तक – कवर फोटो क्या है?

जब तक यह फीचर आम यूजर्स के लिए नहीं आया था, केवल WhatsApp Business अकाउंट्स में ही कवर फोटो का इस्तेमाल हो रहा था।

इसलिए यदि यह अब आम यूजर्स के लिए आता है, तो इसका मतलब है कि आप अपनी प्रोफाइल में सिर्फ एक पिक्चर नहीं बल्कि एक बैकग्राउंड इमेज यानी कवर फोटो भी लगा सकेंगे जैसे कई सोशल नेटवर्क्स पर देखा जाता है।

फीचर कैसे काम करेगा?

रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर बीटा वर्जन 2.25.32.2 (एंड्रॉयड) में टेस्टिंग के लिए है। इसके लिए यूजर को प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर कवर फोटो चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ-साथ प्राइवेसी सेटिंग्स भी होंगी जैसे ‘Everyone’, ‘My contacts’ और ‘Nobody’। यहाँ पर आप तय कर सकेंगे कि कौन-कौन यह कवर फोटो देख पाएगा।

WhatsApp

दूसरे प्लेटफॉर्म्स से तुलना

फेसबुक, लिंक्डइन जैसी प्लेटफॉर्म्स में बहुत पहले से कवर फोटो की सुविधा थी, प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर एक बड़ी इमेज दिखती है। अब WhatsApp उसके करीब आ रहा है।

इस बदलते माहौल में, WhatsApp यूजर्स को पहले से ज़्यादा पर्सनलाइजेशन विकल्प दे रहा है। पहले सिर्फ पिक्चर था अब पूरे बैकग्राउंड का ऑप्शन मिल रहा है।

अगर हम तुलना करें तो Facebook और Linkedin प्रोफाइल + कवर फोटो पहले से थे। WhatsApp अब तक सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर का ऑप्शन देता था कवर फोटो नहीं था लेकिन अब यह बदलने वाला है। इस तरह, यह बदलाव WhatsApp को भी दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म्स के अनुरूप लाने का संकेत है।

लेखक का विचार

यह फीचर अच्छा कदम है क्योंकि हम आज-कल सारे सोशल प्रोफाइल्स को थोड़ा बहुत पर्सनलाइज करना चाहते हैं। WhatsApp जैसे मैसेजिंग ऐप में भी यह सुविधा आना यूजर्स को खुशी दे सकता है।

लेकिन कुछ बातें ध्यान देने वाली हैं। यदि कवर फोटो का साइज बहुत बड़ा होगा या सेटअप मुश्किल होगा, तो हर यूजर इसे आसानी से नहीं इस्तेमाल कर सकेगा।

प्राइवेसी का पहलू भी महत्वपूर्ण है ‘Everyone’ विकल्प चुनने से अनजान लोग भी आपका कवर फोटो देख पाएंगे, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। फीचर रोल-आउट में समय ले सकता है अभी बीटा में है, इसलिए आम यूजर्स तक आने में कुछ समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें: MapmyIndia का बड़ा कदम! अब Perplexity AI के साथ मिलकर करेगा धमाल!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment