---Advertisement---

WhatsApp चैट डिलीट हो गई है? परेशान न हों, इन आसान तरीकों से करें रिकवर

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
WhatsApp Deleted Chats Recovery steps इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp आज के समय में बातचीत का सबसे पॉपुलर ऐप है। बहुत बार ऐसा होता है कि यूज़र्स की चैट गलती से डिलीट हो जाती है। अगर आप की भी कोई ज़रूरी चैट डिलीट हो गई है तो या फोन बदलते वक्त डेटा खो गया हो तो अब आप इन्हें आसानी से रिकवर कर सकते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Google Drive, iCloud, लोकल बैकअप, और थर्ड-पार्टी टूल्स की मदद से अपनी खोई हुई चैट्स को वापस पा सकते हैं।

Google Drive से एंड्रॉयड यूज़र्स कैसे करें चैट रिकवर?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप 2: फिर ‘चैट्स’ ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 3: अब ‘चैट बैकअप’ में जाकर यह चेक करें कि आपका बैकअप Google Drive पर है या नहीं।
स्टेप 4: फिर व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करें और दोबारा इंस्टॉल करें।
स्टेप 5: ऐप को ओपन करें, अपना फोन नंबर वेरिफाई करें, और जब रिकवरी का ऑप्शन आए, तो ‘रीस्टोर’ पर टैप करें।

iCloud से iOS यूज़र्स कैसे करें चैट रिकवर?

स्टेप 1: अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप 2: फिर ‘चैट्स’ ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 3: अब ‘चैट बैकअप’ में जाकर यह चेक करें कि आपका बैकअप iCloud पर है या नहीं।
स्टेप 4: फिर व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करें और दोबारा इंस्टॉल करें।
स्टेप 5: ऐप को ओपन करें, अपना फोन नंबर वेरिफाई करें, और जब रिकवरी का ऑप्शन आए, तो ‘रीस्टोर’ पर टैप करें।

WhatsApp

लोकल बैकअप से एंड्रॉयड यूज़र्स कैसे करें चैट रिकवर

स्टेप 1: अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाएं।
स्टेप 2: फिर ‘WhatsApp’ फोल्डर में जाकर ‘Databases’ फोल्डर खोलें।
स्टेप 3: यहां आपको बैकअप फाइल्स मिलेंगी, जैसे ‘msgstore.db.crypt12’।
स्टेप 4: इस फाइल का नाम बदलकर ‘msgstore.db.crypt12’ रखें।
स्टेप 5: फिर व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करें और दोबारा इंस्टॉल करें।
स्टेप 6: ऐप को ओपन करें, अपना फोन नंबर वेरिफाई करें, और जब रिकवरी का ऑप्शन आए, तो ‘रीस्टोर’ पर टैप करें।

थर्ड-पार्टी टूल्स से चैट रिकवरी

यदि ऊपर बताए गए तरीकों से आपकी चैट्स रिकवर नहीं हो पाई हैं, तो आप थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। Dr.Fone और iMyFone जैसे टूल्स आपकी मदद कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन टूल्स का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही इन्हें डाउनलोड करें।

लेखक की राय

WhatsApp चैट्स की रिकवरी अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। Google Drive और iCloud जैसे क्लाउड बैकअप ऑप्शन्स ने डेटा की सुरक्षा मजबूत किया है। लोकल बैकअप और थर्ड-पार्टी टूल्स के जरिए भी आप अपनी खोई हुई चैट्स को वापस पा सकते हैं। हालांकि, इन टूल्स का उपयोग करते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। कुल मिलाकर, Whatsapp ने यूज़र्स के लिए चैट रिकवरी के कई विकल्प उपलब्ध कराए हैं, जो किसी भी डेटा लॉस की स्थिति में मददगार साबित होते हैं।

यह भी पढ़ें : WhatsApp का नया फीचर: अब आप तय करेंगे कौन रीशेयर कर सकता है आपका Status

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment