---Advertisement---

WhatsApp में डिसअपीयरिंग मैसेज जल्द होगा और भी जल्दी गायब, कंपनी ला रही नया फीचर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
WhatsApp

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp कथित तौर पर डिसअपीयरिंग मैसेज में समय घटाने की सुविधा पर काम कर रहा है। फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, WhatsApp पर गायब होने वाले मैसेज के लिए नई और छोटी समय सीमा को लेकर काम चल रहा है।

वहीं डिसअपीयरिंग मैसेज को पहली बार नवंबर 2020 में शुरू किया गया था। यह यूजर्स को पहले से भी ज्यादा प्राइवेसी और सिक्योरिटी देता है। इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस ने शुरुआत में यूजर्स को इस फीचर को ऑन या ऑफ करने की जानकारी दी थी। जिसमें मैसेज एक हफ्ते के बाद हटा दिए जाते थे।

वहीं अब WhatsApp ने आखिर में यूजर्स को अस्थायी मैसेज फीचर के लिए समय सीमा तय करने की अनुमति दे दी है। जहां मैसेज 24 घंटे की शुरुआत में गायब हो सकते थे। उम्मीद है कि कम डिसअपीयरिंग मैसेज टाइमर भविष्य के अपडेट का हिस्सा होंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp ने डिसअपरियिंग मैसेज टाइमर में किया बदलाव

WABetaInfo ने देखा कि इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वर्तमान में अपने डिसअपियरिंग मैसेज के फीचर के लिए नई और छोटी समय सीमा तैयार कर रही है। यह वर्तमान में यूजर्स को 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के अस्थायी मैसेज टाइमर सेट करने की अनुमति देता है।

WhatsApp

रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य में इसमें बदलाव हो सकता है, क्योंकि कंपनी दो नए, 1 घंटे और 12 घंटे के डिसअपरियिंग मैसेज टाइमर जोड़ सकती है। फीचर ट्रैकर ने एंड्रॉइड 2.25.24.18 के लिए वॉट्सऐप बीटा पर नए टाइमर को देखा। हालांकि, इन नए टाइमर पर अभी भी काम चल रहा है और बीटा चैनल पर भी यूजर्स द्वारा इनकी टेस्टिंग नहीं की जा सकती है।

क्या मैसेज तुंरत होगा गायब ?

ट्रैकर का दावा है कि WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए 1 घंटे की टाइमर सीमा के साथ कंपनी उन यूजर्स की जरूरतों को पूरा करना चाहती है जो चाहते हैं कि उनके मैसेज भेजने के तुरंत बाद गायब हो जाएं। मामले को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यह तब काम आता है जब लोग पर्सनल जानकारी साझा करना चाहते हैं, जो लंबे समय नजर आने पर खतरा रहता है।

हालांकि, ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, रिसिवर द्वारा मैसेज पढ़ने से पहले ही गायब हो जाएं, जिससे बातचीत रुक सकती है। WABetaInfo के अनुसार, ऐसी स्थितियों के बारे में जागरूकता बनाए रखने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स द्वारा 1 घंटे का टाइमर चुनने पर एक रिमाइंडर रखा जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर 12 घंटे के डिसअपीयरिंग मैसेज की टाइमर सीमा सुविधा और प्राइवेसी को सुनिश्चित रखेगी। इससे यूजर्स और रिसिवर को वॉट्सऐप मैसेज को डिलीट होने से पहले उनका जवाब देने के लिए समय मिल सकता है। कंपनी अभी भी यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज को बंद करने की सुविधा देगी।

यह भी पढ़ें: Slow Internet स्पीड को बढ़ाये, अपने फ़ोन में करे यह उपाय

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment