---Advertisement---

WhatsApp ने लॉन्च किया Message Translation फीचर, 19 भाषाओं के साथ बना मल्टी-लैंग्वेज चैटिंग ऐप!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Message Translations फीचर इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए एक बेहद उपयोगी Message Translation फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से अब आप चैट करते वक्त मैसेज को तुरंत अपनी पसंद की भाषा में ट्रांसलेट कर पाएंगे।

इसमें ग्रुप चैट, इंडिविजुअल चैट या चैनल अपडेट्स शामिल रहेंगे। खास बात यह है कि ट्रांसलेशन पूरी तरह ऑन-डिवाइस होने के कारण आपकी प्राइवेसी भी सुरक्षित रहती है। तो चलिए Message Translation फीचर से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं…..

रियल-टाइम Message Translation

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी मैसेज को तुरंत अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह फीचर Android और iOS दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म पर रोल आउट हो रहा है। एंड्राइड पर यह इंग्लिश, स्पैनिश, हिंदी, पोर्टिगीज़, रशियन और अरबी जैसी छह भाषाओं को सपोर्ट करता है। बता दें, iOS पर यह शुरुआत से ही 19 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगा।

Message Translation

कैसे काम करेगा नया फीचर?

WhatsApp पर किसी मैसेज को ट्रांसलेट करने के लिए बस आपको उस मैसेज को लॉन्ग-प्रेस करना होगा। इसके बाद आपको नया Translate ऑप्शन दिखाई देगा। वहां से आप मैसेज को जिस भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते हैं, उसे चुन सकते हैं। इसके अलावा, ज़रूरत पड़ने पर आप उस भाषा का पैक भी डाउनलोड कर सकते हैं ताकि आगे के लिए भी ट्रांसलेशन आसान हो जाए।

ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन

Android यूज़र्स के लिए इसमें एक और खास सुविधा है। आप पूरे चैट थ्रेड को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट करने का ऑप्शन भी ऑन कर सकते हैं। इससे हर नया आने वाला मैसेज अपनी भाषा में अपने आप दिखेगा और बार-बार ट्रांसलेट करने की समस्या नहीं होगी।

प्राइवेसी पर पूरा ध्यान

WhatsApp ने साफ कहा है कि ट्रांसलेशन प्रोसेस पूरी तरह ऑन-डिवाइस होता है। यानी यह आपके फोन पर ही होता है और न तो WhatsApp और न ही कोई और आपके चैट कंटेंट को पढ़ सकता है। इसके चलते आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

AI पावर्ड फीचर्स शामिल

Message Translation फीचर WhatsApp के हाल ही में आए कई AI टूल्स का हिस्सा है। कंपनी पहले ही Writing Help लॉन्च कर चुकी है, जो Meta AI का इस्तेमाल करके आपके लिखे हुए टेक्स्ट को बेहतर बनाने के लिए सुझाव देता है। इसमें अलग-अलग टोन, स्टाइल और स्पेलिंग-ग्रामर चेक जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।

मेरी राय

Message Translation फीचर खासकर भारत जैसे मल्टीलिंगुअल देश में बेहद उपयोगी साबित होगा। यहां अलग-अलग राज्यों के लोग अलग-अलग भाषाओं में बात करते हैं और अब यह फीचर उनकी कनेक्टिविटी मज़बूत बनाने में मदद करेगा। इसके साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन वाला ऑप्शन भी लोगों के लिए सुविधाजनक होगा। आने वाले समय में यह WhatsApp की सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सुविधाओं में से एक बन सकता है।

यह भी पढ़ें : अब YouTube से होगी दोगुनी कमाई, जानें नए AI टूल्स और मॉनेटाइजेशन अपडेट का पूरा फ़ायदा!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment