---Advertisement---

WhatsApp पर आने वाला है ‘Mute @everyone’ फीचर – जानें कैसे काम करेगा!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
WhatsApp Mute @Everyone Feature

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

आजकल WhatsApp ग्रुप्स में @everyone फीचर का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ गया है। कभी ज़रूरी अपडेट के लिए तो कभी मज़ाक-मस्ती के लिए ये फीचर ग्रुप के हर सदस्य को नोटिफिकेशन भेज देता है। लेकिन कई बार यूज़र्स इससे परेशान भी हो जाते हैं। अब इसी समस्या का हल निकालने के लिए WhatsApp एक नया फीचर – Mute @everyone टेस्ट कर रहा है।

क्या है नया फीचर?

WhatsApp एंड्रॉइड के लिए Mute @everyone नाम का नया ऑप्शन ला रहा है। इसकी मदद से यूज़र्स उन नोटिफिकेशन्स को आसानी से बंद कर पाएंगे जो @everyone टैग से आते हैं। यह फीचर पहली बार WhatsApp Beta for Android वर्ज़न 2.25.27.1 में देखा गया है।

यूज़र्स को यह नया विकल्प ऐप की Notification Settings में मिलेगा। बता दें, यह डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा और इसे ऑन करने के लिए मैन्युअली सेट करना होगा। अभी यह फीचर केवल डेवलपमेंट स्टेज में है और Beta टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है।

क्यों पड़ी आवश्यकता?

इस फीचर की ज़रूरत इसलिए पड़ी क्योंकि कई बार ग्रुप चैट में @everyone टैग का बार-बार इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सभी को नोटिफिकेशन मिलते हैं और यह काफी परेशान करने वाला हो सकता है। यह टैग सिर्फ ग्रुप एडमिन ही नहीं बल्कि नॉन-एडमिन सदस्य भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे ग्रुप में स्पैम जैसी स्थिति बन जाती है। ऐसे में WhatsApp के नए Mute @everyone ऑप्शन की मदद से यूज़र्स अनचाहे नोटिफिकेशन्स से छुटकारा पा सकते हैं। बताते चलें कि कंपनी ग्रुप चैट्स को ऑर्गनाइज़ करने के लिए WhatsApp Threaded Messages फीचर टेस्ट कर रही है।

WhatsApp Mute Everyone Feature

कैसे काम करता है Mute @everyone फीचर?

फीचर के लॉन्च होने के बाद WhatsApp की Settings ऑप्शन के Notifications में नया Mute @everyone ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑन करने पर, आपको @everyone से आने वाले नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे। अगर आप चाहें तो इसे ऑफ भी रख सकते हैं।

कब आएगा यह फीचर?

फिलहाल यह अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और अभी किसी के लिए उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले हफ्तों में इसे टेस्टिंग के लिए रोलआउट किया जा सकता है। इस फीचर से यूजर्स अपने हिसाब से नोटिफिकेशन कंट्रोल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Amazon–Flipkart पर असली कीमत कैसे ट्रैक करें: 5 टेक हैक्स जो बचाएंगे हजारों रु.

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment