---Advertisement---

WhatsApp का नया फीचर: अब किसी भी ऐप से सीधे स्टेटस अपडेट करें

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
whatsApp bringing username Feature soon इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp अपने यूजर्स को हैरान करने के लिए कई सारे अपडेट लेकर आता है। वहीं इस बार भी ऐसा फीचर लेकर आया है। जिससे आपको स्टेटस लगाने के लिए व्हाट्सअप पर नहीं जाना होगा। क्या चौक गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, WhatsApp ने यह फीचर अभी व्हाट्सएप बीटा के लिए लेकर आया है। इसका मतलब आपको बार-बार व्हाट्सऐप पर अलग से स्टेट्स अपडेट करने की जरूरत नहीं है। तो चलिए जानते हैं इस फीचर्स के बारे में …

क्या है नया फीचर और कैसे करेगा काम

WABetaInfo के मुताबिक, ये नया फीचर फिलहाल App Store पर मौजूद WhatsApp Beta for iOS 25.22.83 वर्जन में नजर आया है। वहीं अब IOS शेयर शीट में कोई भी चीज फॉरवर्ड करेंगे तो आपको My Status का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसकी सहायता से आप बिना WhatsApp पर जाए स्टेट्स आसानी से लगा सकते हैं।

WhatsApp

पहले किसी दूसरी ऐप से फोटो-वीडियो को स्टेटस पर डालने के लिए आपको WhatsApp को टारगेट ऐप बनाना पड़ता था। अब लेटेस्ट अपडेट के साथ आपको को सीधे iOS शेयर शीट से My Status पर क्लिक कारण होगा। वहां आपको मीडिया स्टेटस में जोड़ने का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा। जिसका फायदा यह होगा कि यूजर को बार-बार WhatsApp ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

किन यूजर्स को मिलेगा नया फीचर

अगर आप भी एप्पल का फोन चलाते हैं तो यह फीचर्स आपको बहुत जल्द आपके मोबाइल में मिल सकता है, क्योंकि कंपनी इसे धीरे-धीरे शुरू कर रही है। यह फीचर आने से स्टेटस अपडेट डालने का प्रोसेस अब और भी आसान हो जाएगा ऐसा इसलिए क्योंकि iOS यूजर को बेहतर और फास्ट व्हाट्सएप एक्सपीरियंस दिया जा रहा है।

बता दे कि, अभी इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। जी हां अगर आप व्हाट्सएप बीटा यूजर है तो आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि जल्द IOS यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। अगर आपको फिर भी यह फीचर ना मिले तो एप्पल स्टोर से अपना व्हाट्सएप जरूर अपडेट कराए।

यह भी पढ़ें: Pixel Watch 4 दमदार अपग्रेड्स के साथ हुआ लॉन्च: जानें कीमत, डिज़ाइन और स्पेशल फीचर्स!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment