---Advertisement---

WhatsApp का बड़ा अपडेट! अब यूज़र्स रिज़र्व कर सकेंगे अपना यूज़रनेम!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
WhatsApp to soon Launch Username Feature इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp हर महीने कुछ न कुछ नया फीचर लेकर आता है, ताकि यूज़र्स का चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर बने। अब जो नया फीचर सामने आया है, वो थोड़ा खास है क्योंकि यह WhatsApp को मेटा के बाकी ऐप्स जैसे Instagram और Facebook से ज़्यादा करीब लाने वाला है। तो चलिए नए फीचर से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं…

क्या है नया फीचर?

अब WhatsApp एक ऐसा अपडेट टेस्ट कर रहा है, जिसमें आप अपने लिए यूज़रनेम रिज़र्व कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि आप अपना WhatsApp यूज़रनेम वही रख पाएंगे जो आपके Instagram या Facebook पर है।
उदाहरण के लिए, अगर आपका Insta हैंडल है @She Writes, तो आप WhatsApp पर भी यही यूज़रनेम इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह फीचर फिलहाल Android के बीटा वर्जन में देखा गया है, जिससे साफ़ है कि अभी यह सिर्फ टेस्टिंग स्टेज में है। इसे सबसे पहले कुछ सीमित बीटा यूज़र्स को ट्राई करने का मौका मिलेगा, और फिर धीरे-धीरे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।

कैसे करेगा काम?

बीटा रिपोर्ट्स के अनुसार, यूज़र अपने WhatsApp प्रोफाइल की सेटिंग्स में जाकर ‘Username’ नाम का नया ऑप्शन देख पाएंगे। वहाँ आप अपनी पसंद का नाम डाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे वही नाम तभी मिलेगा जब वह पहले से किसी और ने न लिया हो।

इस प्रोसेस के लिए मेटा आपको Meta Accounts Centre के जरिए वेरिफाई भी कराएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वही यूज़रनेम आपके Facebook या Instagram अकाउंट से जुड़ा हुआ है।

क्यों है यह फीचर खास?

यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो अपना पर्सनल ब्रांड या बिज़नेस ऑनलाइन बना रहे हैं।
एक ही नाम से तीनों प्लेटफॉर्म- Facebook, Instagram, WhatsApp पर मौजूद रहना आपकी पहचान को मजबूत करेगा। ब्रांड्स और क्रिएटर्स के लिए यह एक बड़ा प्लस पॉइंट होगा लोग आपको हर प्लेटफॉर्म पर आसानी से ढूंढ पाएंगे। और सबसे बड़ी बात फेक अकाउंट्स का खतरा भी काफी हद तक कम होगा।

WhatsApp

मेटा की बड़ी योजना

दरअसल मेटा लंबे समय से अपने सभी प्लेटफॉर्म्स को एक-दूसरे से जोड़ने की कोशिश में है। पहले उन्होंने Meta Accounts Centre लाया, जहाँ से आप Instagram और Facebook अकाउंट्स को लिंक कर सकते हैं। अब WhatsApp में यूज़रनेम की सुविधा जोड़ना इसी ‘यूनिफाइड सोशल आईडेंटिटी’ का हिस्सा है।

आने वाले समय में हम देख सकते हैं कि WhatsApp, Messenger और Instagram DMs तीनों को कनेक्ट किया जाए।

मेरा नजरिया

मुझे लगता है कि यह फीचर यूज़र्स के लिए बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है। पहले WhatsApp सिर्फ फोन नंबर पर निर्भर था, लेकिन अब यूज़रनेम से कनेक्शन बनाना इसे काफ़ी आसान बना देगा।

कई बार लोग अपना नंबर शेयर नहीं करना चाहते। ऐसे में सिर्फ यूज़रनेम देकर चैट शुरू करना ज़्यादा सेफ और प्राइवेसी-फ्रेंडली तरीका हो सकता है।

अगर मेटा इसे सही तरीके से लॉन्च करता है, तो आने वाले समय में WhatsApp सिर्फ चैट ऐप नहीं रहेगा बल्कि यह Facebook और Instagram की तरह एक डिजिटल सोशल आईडी प्लेटफॉर्म बन जाएगा।

क्या करना चाहिए यूज़र्स को?

अगर आप अपने नाम या ब्रांड के लिए एक खास यूज़रनेम इस्तेमाल करते हैं, तो अभी से सोच लीजिए कि WhatsApp पर कौन सा नाम रिज़र्व करना चाहेंगे। जैसे ही यह फीचर रोलआउट हो, कोशिश करें कि अपना पसंदीदा नाम सबसे पहले रजिस्टर कर लें क्योंकि बाद में वही नाम कोई और ले सकता है।

यह भी पढ़ें: Airtel ने ₹189 वाला सस्ता प्लान बंद किया – अब ₹199 बना सबसे सस्ता ऑप्शन!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment