---Advertisement---

स्क्रीन शेयरिंग स्कैम, WhatsApp यूज़र्स तुरंत सावधान रहें!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
WhatsApp Scanning Scam इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp अब केवल चैट और कॉल करने का ऐप ही नहीं रहा। अब इसमें स्क्रीन शेयरिंग का फीचर भी आ गया है।अब आप वीडियो कॉल के समय अपनी स्क्रीन सामने वाले को लाइव दिखा सकते हैं। यह फीचर काम का है, लेकिन इसके गलत इस्तेमाल से स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच सकते हैं।

स्क्रीन शेयरिंग स्कैम क्या है?

स्कैम की शुरुआत

ठग कॉल करते हैं और कहते हैं कि बैंक में कोई दिक्कत है या आपका कोई ट्रांजैक्शन अटका है। फिर वो WhatsApp कॉल पर स्क्रीन शेयर करने को कहते हैं।

स्क्रीन का कंट्रोल मिलना

जैसे ही आप स्क्रीन शेयर करते हैं, स्कैमर्स को आपकी पूरी स्क्रीन दिखाई देने लगती है आपके बैंक ऐप, मैसेज, पासवर्ड, OTP, सब कुछ।

जानकारी चुराना और पैसा निकालना

स्कैमर्स आपकी स्क्रीन के ज़रिए आपका OTP, बैंक डिटेल्स और अन्य पर्सनल जानकारी देख सकते हैं, और तुरंत फ्रॉड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

WhatsApp

नए सुरक्षा फीचर आने

Meta WhatsApp की कंपनी ने स्क्रीन शेयरिंग करते समय अलर्ट देने वाला फीचर लॉन्च किया है। अगर कोई अनजान व्यक्ति स्क्रीन शेयर करने को कहेगा, तो चेतावनी आएगी।

कैसे बचें इस स्कैम से?

अनजान लोगों से स्क्रीन शेयर न करें: किसी बैंक अधिकारी, टेक सपोर्ट या किसी अन्य व्यक्ति की कॉल आने पर पहले उसकी पहचान जरूर जांचें।
OTP, पासवर्ड शेयर न करें: स्क्रीन शेयर करते समय कभी भी OTP या बैंक पासवर्ड सामने वाले को न बताएं।
स्क्रीन शेयरिंग बंद करें: जैसे ही आपका काम हो जाए, तुरंत Stop Sharing या Stop Screen Share पर क्लिक करें।
संदिग्ध कॉलर ब्लॉक करें: अगर कोई आपको अजीब लगे, तो उसका नंबर ब्लॉक कर दें और साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
फोन अपडेट रखें: WhatsApp और आपके मोबाइल का OS हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर रखें ताकि सिक्योरिटी फीचर्स काम करें।

मेरी राय

WhatsApp का स्क्रीन शेयरिंग फीचर काफ़ी मददगार है। आप मीटिंग्स में प्रेजेंटेशन दिखा सकते हैं, दोस्तों को कोई ऐप समझा सकते हैं और परिवार को तस्वीरें शेयर कर सकते हैं। लेकिन, अगर सावधानी न बरती जाए, तो वही फीचर आपके लिए खतरा भी बन सकता है। इसलिए, हमेशा सतर्क रहें और अपने पर्सनल और बैंकिंग डेटा को सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें: Windows 11 पर बढ़ा विरोध, Microsoft ने मानी गलतियाँ, बड़े सुधारों का वादा

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment