---Advertisement---

WhatsApp ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर – अब कुछ सेकंड में करें स्टोरेज क्लीन!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
WhatsApp New Feature Storage Management इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

हाल ही में WhatsApp ने अपनी एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है। नया फीचर यूज़र्स को अपनी डिवाइस की स्टोरेज को आसानी से मैनेज करने की सुविधा देगा।

इस फीचर के तहत यूज़र अब सीधे चैट विंडो से ही स्टोरेज मैनेजमेंट का ऑप्शन पा लेंगे। यह खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए लाया जा रहा है जिनके पास बहुत सारे मीडिया फाइल्स और चैट्स होती हैं, जो उनके फोन की स्टोरेज को भर देती हैं।

क्या है नया स्टोरेज मैनेजमेंट शॉर्टकट?

इस नए फीचर में यूज़र्स को एक शॉर्टकट मिलेगा, जो चैट विंडो से डिवाइस की स्टोरेज को मैनेज करने में मदद करेगा। अब तक, स्टोरेज मैनेजमेंट के लिए यूज़र्स को सेटिंग्स में जाकर अलग से ऑप्शन ढूंढना पड़ता था। लेकिन इस नए फीचर के बाद, यह ऑप्शन चैट विंडो में ही दिखाई देगा, जिससे यूज़र्स को इस टूल तक पहुंचने में आसानी होगी।

WhatsApp

इसके अलावा, यूज़र्स को यह भी पता चलेगा कि उनकी स्टोरेज में कितनी जगह घेरने वाली फाइल्स हैं, जैसे फोटो, वीडियो, और डॉक्युमेंट्स। इससे उन्हें अपनी ज़रूरत के मुताबिक इन फाइल्स को आसानी से मैनेज करने का मौका मिलेगा।

WhatsApp ये नई पहल क्यों है खास?

WhatsApp का यह कदम स्टोरेज को लेकर यूज़र्स की दिक्कतों को समझते हुए उठाया गया है। स्मार्टफोन की स्टोरेज लिमिटेड होती है, और जब उसमें बहुत सारी WhatsApp चैट्स और मीडिया फाइल्स जमा हो जाती हैं, तो फोन की स्पीड स्लो हो सकती है।

मुझे कैसा लगा यह फीचर?

मैं मानती हूँ कि यह फीचर WhatsApp यूज़र्स के लिए एक बड़ा लाभ हो सकता है। स्टोरेज मैनेजमेंट हमेशा एक सिरदर्द रहा है, खासकर जब हमारी चैट्स और मीडिया फाइल्स बिना हमारे ध्यान के बढ़ती जाती हैं। अब जब हम बिना सेटिंग्स में जाए, सीधे चैट विंडो से स्टोरेज मैनेज कर सकते हैं, तो समय की बचत भी होगी।

बता दें, यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है और जल्द ही सभी यूज़र्स तक पहुँच सकता है। मुझे लगता है कि यह छोटे बदलाव WhatsApp को यूज़र-फ्रेंडली बना देंगे।

यह भी पढ़ें: YouTube ने लॉन्च किया ‘लाइकेनेस डिटेक्शन टूल’ – क्रिएटर्स को AI बने डीपफेक से मिलेगी सुरक्षा!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment