WhatsApp लंबे समय से एक अपडेट की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर अब फोन नंबर के बजाय username का इस्तेमाल कर सकेंगे। WhatsApp ने 2009 में लॉन्च होने के बाद हमेशा मोबाइल नंबर के जरिए ही रजिस्ट्रेशन और संपर्क खोज को आसान बनाया था। लेकिन अब कंपनी का नया फीचर प्लेटफॉर्म को Telegram और अन्य प्रतिस्पर्धियों के बराबर लाने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है। तो चलिए फीचर से जुड़ी पूरी खबर बताते हैं….
WhatsApp में usernames का नया फीचर
हाल ही में WhatsApp के टेस्ट बिल्ड्स में usernames और उनके नियमों की जानकारी सामने आई है। WABetaInfo के अनुसार, usernames में कम से कम एक अक्षर होना चाहिए और इसमें केवल लोअरकेस अक्षर, नंबर, डॉट्स और अंडरस्कोर शामिल हो सकते हैं। ‘www.’से शुरू होने वाले नाम या सिर्फ नंबर या सिंबल वाले नामों को गड़बड़ी न हो, इसलिए यह अनुमति नहीं मिलेगी।
Reservation सिस्टम का ट्रायल
WhatsApp अब एक reservation सिस्टम का भी ट्रायल कर रहा है। इस नए विकल्प के जरिए यूजर अपने पसंदीदा हैंडल को पहले ही रिज़र्व कर सकते हैं, भले ही यह फीचर अभी पब्लिकली उपलब्ध न हो। इससे इम्पर्सोनेशन और अकाउंट चोरी का खतरा कम हो जाएगा और शुरुआती यूजर्स को अपना पसंदीदा नाम सुरक्षित करने का मौका भी मिलेगा।

रोलआउट की टाइमलाइन
Meta ने अभी व्यापक रोलआउट की तारीख की पुष्टि नहीं की है। लेकिन reservation फीचर की उपस्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि लंबे समय से मांगा गया फीचर जल्द आ सकता है।
अन्य अपडेट क्या हैं?
पिछले महीने WhatsApp ने बिल्ट-इन ट्रांसलेशन फीचर का ऐलान किया था। इस फीचर के चलते यूजर अब चैट्स को एप छोड़ें बिना तुरंत अनुवाद कर सकते हैं। Android डिवाइस में यह छह भाषाओं- इंग्लिश, स्पेनिश, हिंदी, पुर्तगाली और रूसी भाषा में उपलब्ध है।
मेरी राय
मेरे अनुसार, यह अपडेट WhatsApp के लिए बहुत काम का है। अब नंबर के बजाय username का इस्तेमाल करना काफी आसान और सुरक्षित भी होगा। इससे लोगों को अपनी पहचान बनाने में मदद मिलेगी और किसी का नाम जल्दी से रिज़र्व कर लेना भी संभव होगा। छोटे-छोटे नियम जैसे कि ‘www.’ से शुरुआत या सिर्फ फिर नंबर/सिंबल वाले नाम नहीं रखना जैसे नियम इसे भरोसेमंद बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Apple की फैशन-फर्स्ट स्मार्ट ग्लासेस 2026 में होगी लॉन्च? Siri AI के साथ तैयार!