---Advertisement---

WhatsApp में आया Wave Emoji अपडेट: अब चैट में दिखेगा, मिला वो फीचर?

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
WhatsApp NEW FEATURE HELP WRITING

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp एक ऐसा ऐप बन गया है। जिसका प्रयोग सभी लोग करते हैं। वहीं दूसरी तरफ अपने यूजर्स को सरप्राइस देने में WhatsApp कभी पीछे नहीं रहता है। वहीं एक बार फिर व्हाट्सऐप ने नया फीचर लेकर आया है। जिससे आपका चैट और भी अट्रैक्टिव हो जाएगा। इस फीचर का नाम Wave Emoji है। यह एक शानदार फीचर है। चलिए जानते हैं किसे मिलेगा ये फीचर और किसे नहीं।

क्या है ये नया वेव इमोजी फीचर?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Wave Emoji एक हाथ हिलाता हुआ इमोजी है। इसे हर यूजर्स शुरुवाती चैटिंग में भेज सकता है। बहुत से यूजर्स हिचकिचाते हैं कि, हम कैसे बात करें तो यूजर्स इस फीचर का उपयोग आसानी से कर सकता है।

image 158

WABetaInfo ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, पोस्ट में ये इमोजी WhatsApp बीटा फॉर Android 2.25.21.24 में शो किया गया है। इस पोस्ट में एक स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया है। जिसमें एक इमोजी नजर आ रही है।

कहां दिखेगा यह इमोजी?

अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह फीचर आपको कहां देखने को मिलेगा? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, जब आप किसी ऐसे पर्सन की चैट ओपन करेंगे, जिससे पहले कभी चैट नहीं की हो उसकी चैट में आपको नीचे की तरफ यह इमोजी दिखाई देगी। यह इमोजी सिर्फ वन-ऑन-वन चैट में नजर आएगा। इसका मतलब यह है कि यह सिर्फ पर्सनल चैटिंग में ही ये ऑप्शन दिखेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, यह ग्रुप में नहीं मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल ये फीचर अभी WhatsApp बीटा यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। वहीं दूसरी तरफ बीटा टेस्टिंग के बाद इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

वॉइस चैट में भी Wave All का ऑप्शन

बता दें कि, WhatsApp इस इमोजी को सिर्फ चैट्स तक ही सीमित नहीं रख रहा है क्योंकि, अब आपको वॉइस चैट में भी एक नया ऑप्शन दिखाई देगा। जिसका नाम Wave All है। इसका काम यह है कि, यह सभी मेंबर्स को नोटिफिकेशन भेजना कि वॉइस चैट में शामिल हो जाओ। जैसे कि मीटिंग और चर्चा यह तरीका बहुत स्मार्ट हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Honor Pad X7 लॉन्च: ₹7,700 की रेंज में दमदार टैबलेट!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment