Windows 11 के लिए Microsoft की तरफ़ से कुछ ज़बरदस्त और लेटेस्ट फीचर सामने लाए गए हैं। इन AI अपडेट से Microsoft ने यूजर्स के लिए और भी आसानी कर दी है । इससे पहले हम विस्तार में इन फीचर्स को समझे, बताते चलें की AMD और Intel प्रोसेसर वाले डिवाइस तक ये अपडेट्स कुछ समय बाद पहुंचेंगे।
Windows 11 के इन फीचर्स के ज़रिए यूजर्स नेचुरल लैंग्वेज का इस्तेमाल करके अब कमांड्स दे सकेंगे।और सबसे बड़ी बात ये फीचर बिना इंटरनेट के मदद के भी काम करता है क्यूंकि ये On-device AI: Mu मॉडल पर आधारित है। जिसके साफ़ है की माइक्रोसॉफ्ट ने इसे “Mu” नाम दिया है इसलिए अगर यूज़र्स सेटिंग्स में इंटरनेट के ना होने पर भी कुछ भी बोले या टाइप करे तो AI ख़ुद से समझ कर रिजल्ट आपके सामने पेश कर देगा।
Click To Do फीचर से होगी आसानी
Windows 11 के इन AI फीचर्स को यूज़र्स के लिए कुछ ख़ास बातो को ध्यान में रख कर उतारा गया है। टेक्स्ट या फिर इमेज इन दोनों से जुड़ा काम अब बस एक क्लिक के ज़रिए किया जा सकता है। यूज़र्स को अगर साधारण काम जैसे की word में कोई ड्राफ्ट, ईमेल का ड्राफ्ट बनाना हो या फिर बुलेट लिस्ट तैयार करना ये सब कुछ अब बस Windows + क्लिक या Windows + Q से एक्टिवेट करके किया जा सकता है।
Windows 11 AI Relight फीचर
Windows 11 का ये फीचर लाइटिंग को बेहतर बनाए में खासा मददगार साबित होगा। इस फीचर का उपयोग करके आप प्रोफेशनल लाइटिंग अपनी नार्मल फ़ोटोज़ में जोड़ सकेंगे।यहाँ पर आपको सीधा 3 वर्चुअल लाइट सोर्स जोड़ने की सुविधा दी जाएगी। अपने अनुसार आप लाइट की पोजीशन, कलर और इंटेंसिटी भी एडजस्ट कर सकते हैं।
Sticker Generator in MS Paint
Windows 11 के MS Paint में इस फीचर का उपयोग स्टिकर्स बनाने में किया जा सकता है जहाँ पर यूज़र्स को एक टेक्स्ट डालना होगा और AI चार अलग अलग स्टिकर्स आपके सामने प्रस्तुत कर देगा।इन स्टिकर्स को आप आसानी से Canva या फिर किसी भी ऐप में पेस्ट कर सकते हैं।Paint के टूलबार में saved stickers का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
Controlled Feature Rollout
Microsoft के इस फीचर के आने से Snapdragon Copilot+ PCs को अपडेट्स पहले मिल जाएंगी। बताते चलें की AI फीचर्स पहले Beta में Windows Insiders को ही दिए गए थे । मगर घबराने की कोई बात नहीं है क्यूंकि Windows 11 के ये फीचर्स जल्द ही AMD और Intel वाले PCs में भी अपडेट कर दिए जाएँगे ।
यह भी पढ़ें: Infinix Smart 10 इस सप्ताह भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ