---Advertisement---

Xbox App का बड़ा अपडेट: अब Steam, GOG और सभी PC गेम्स मिलेंगे एक ही जगह

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Xbox App Update इमेज क्रेडिट-TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Microsoft ने Windows 11 पर Xbox App को लेकर एक नेक्स्ट लेवल अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद अब यह ऐप Xbox गेम्स के अलावा पूरे PC गेमिंग का नया हब बन गया है। चाहे आपने अपने गेम्स Steam, GOG, Epic Games Launcher, Battle.net या किसी और प्लेटफ़ॉर्म से क्यों ना खरीदे हों मगर सब कुछ अब एक ही जगह पर देख सकते हैं और वहीं से रन भी कर सकते हैं।

Xbox App अपडेट में क्या है?

Xbox App आपके सारे इंस्टॉल्ड गेम्स को अब एक साथ दिखाएगा। Microsoft ने इसे Aggregated Gaming Library नाम दिया है। इसमें नीचे दिए हुए गेम्स शामिल होंगे-

  • Xbox Library के गेम्स
  • Xbox Game Pass के गेम्स
  • Battle.net के गेम्स
  • Steam, Epic Games Launcher और GOG जैसे अन्य PC स्टोरफ़्रंट्स के गेम्स

कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन

इस अपडेट में सबसे अच्छी बात यह है कि आप खुर तय कर सकते हैं कि कौन-से गेम्स Xbox App पर दिखें। यानी अगर आप चाहें तो किसी स्पेसिफ़िक सोर्स को बंद कर सकते हैं। ये यूज़र्स के गेमिंग लाइब्रेरी को क्लीन और पर्सनलाइज़्ड रखने में मदद करता है।

Xbox App

क्यों ज़रूरी थे ये बदलाव?

Microsoft लंबे समय से Windows 11 पर गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर फोकस कर रहा है। इस अपडेट के बाद Xbox App पूरे PC गेमिंग कम्युनिटी को कवर करेगा। यानी अब ये सिर्फ Xbox इकोसिस्टम का हिस्सा नहीं रहेगा।

Xbox App के इस अपडेट से Windows 11 यूज़र्स को गेमिंग सेंट्रलाइज्ड दिखेगी। उन्हें अलग-अलग लॉन्चर्स पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेग। सारे गेम्स एक ही हब से एक्सेस और लॉन्च हो जाएंगे। बताते चलें कि कंपनी Windows 11 और Android स्मार्टफोन्स के बीच टेक्स्ट शेयर करने के लिए Native Clipboard Sync फीचर भी टेस्ट कर रही है। अब इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने गेम ऐप को लेकर यह अपडेट लाया है।

मेरी राय

टेक पर्सपेक्टिव से यह अपडेट PC गेमर्स के लिए बड़ा अपडेट है। Steam और GOG जैसे प्लेटफॉर्म्स को एक ही जगह लाना गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूद बनाता है। साथ ही यह Windows को गेमिंग के मामले में पावरफुल प्लेटफॉर्म बना देगा। अब देखना यह होगा कि यह है Xbox App इस बदलाव के बाद वन स्टॉप गेमिंग हब बन सकता है या फिर यूज़र्स अभी भी अपने पसंदीदा लॉन्चर्स पर ही टिके रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Jio का ₹448 वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84 दिन की वैलिडिटी

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment