---Advertisement---

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़: 4K डिस्प्ले और 144Hz वाले नए स्मार्ट टीवी लॉन्च

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 Series सीरीज़ इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi ने अपने 15T सीरीज़ लॉन्च इवेंट के साथ ग्लोबल मार्केट में Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ पेश की। नया स्मार्ट टीवी लाइनअप तीन साइज – 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में उपलब्ध है और सभी में 4K पिक्सल रेज़ॉल्यूशन दिया गया है।

टीवी की खासियत इसके QD-Mini LED पैनल्स, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,700 निट्स पीक है। बता दें, ये टीवी Google TV पर रन करते हैं और इनके अंदर Quad-core Cortex-A73 प्रोसेसर के साथ Mali-G52 MC1 GPU, 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया गया है।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ के फीचर्स

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ में 55, 65 और 75 इंच डिस्प्ले विकल्प उपलब्ध हैं, जो हर रूम साइज और यूज़र के जरूरत के हिसाब से दिए गए हैं। ये टीवी 4K रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं और 144Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। साथ ही इसमें स्मूथ गेमिंग और मूवी एक्सपीरियंस के लिए MEMC 120Hz मोशन टेक्नोलॉजी भी शामिल है। डिज़ाइन की बार करें तो ये Narrow bezels और स्लीक डिज़ाइन के साथ आते है। ये देखने में प्रीमियम लगते हैं।

इसका डिस्प्ले DCI-P3 कलर गामट का 94% कवरेज देता है, जो काफ़ी नेचुरल विज़ुअल्स देता है। गेमिंग के शौकीनों के लिए Game Boost मोड में रिफ्रेश रेट 288Hz तक बढ़ जाती है, जिससे तेज़ मूवमेंट और हाई-इंटेंसिटी गेमिंग भी बिना किसी लैग के होती है।

Xiaomi TV

इसके अलावा, टीवी Dolby Vision, Dolby Atmos, HDR10+ और HLG सपोर्ट करता है, और इसमें Filmmaker मोड भी शामिल किया है, जो कंटेंट को निर्माता के उद्देश्य के अनुसार दर्शकों तक पहुँचाता है।

ऑडियो के लिए 15W डुअल स्पीकर और Harman AudioEFX ट्यूनिंग दी गई है। साथ ही, टीवी में Auto Low Latency Mode (ALLM), VRR और eARC सपोर्ट भी है, जो गेमिंग और हाई-एंड ऑडियो सिस्टम के लिए बेहतरीन है।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ की कीमत

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ की कीमतें साइज और वेरिएंट के हिसाब से अलग हैं। 55 इंच मॉडल की कीमत €699 (लगभग ₹77,000) से शुरू होती है, जो एंट्री-लेवल 4K मिनी-LED टीवी के रूप में परफेक्ट है। इसके अगले साइज, 65 इंच वाले मॉडल की कीमत €899 (तकरीबन ₹93,000) रखी गई है।

बता दें, यह मिड-साइज रूम और बड़े स्क्रीन का अनुभव चाहने वाले यूज़र्स के लिए बढ़िया विकल्प है। वहीं, 75 इंच मॉडल प्रीमियम साइज का ऑप्शन है और इसकी कीमत €1,099 (लगभग ₹1,14,400) है। सभी वेरिएंट्स में डार्क ग्रे कलर दिया गया है, जो किसी भी लिविंग रूम या इंटीरियर स्टाइल के साथ आसानी से मैच हो जाता है।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़: कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के सारे आधुनिक विकल्प मौजूद हैं। इसमें Bluetooth 5.2, Wi-Fi 6 और Dual-Band Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है। टीवी में कंसोल, साउंड सिस्टम और अन्य डिवाइसेज़ के लिए 3 HDMI 2.1 पोर्ट, 2 USB पोर्ट, Ethernet, Optical Digital Audio Out, 3.5mm ऑडियो जैक और CI+ Slot शामिल हैं।

इसके अलावा, Google Assistant और Voice Commands सपोर्ट से आप टीवी को वॉइस से भी कंट्रोल कर सकते हैं। Google Cast, Apple AirPlay और Miracast सपोर्ट की मदद से आप अपने फ़ोन या टैबलेट से सीधे टीवी पर मूवीज़, वीडियो और मीडिया कंटेंट चला सकते हैं।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले साइज55-inch, 65-inch, 75-inch
रिज़ॉल्यूशन4K (2160×3840 पिक्सल)
रिफ्रेश रेट144Hz, Game Boost मोड में 288Hz तक
मेमोरी & स्टोरेज3GB RAM, 32GB स्टोरेज
प्रोसेसरQuad-core Cortex-A73
GPUMali-G52 MC1
HDR सपोर्टDolby Vision, HDR10+, HLG
ऑडियो15W डुअल स्पीकर, Dolby Atmos, Harman AudioEFX ट्यूनिंग
कनेक्टिविटीBluetooth 5.2, Wi-Fi 6, Dual-Band Wi-Fi
पोर्ट्स3× HDMI 2.1, 2× USB, Ethernet, Optical Digital Audio Out, 3.5mm Audio Jack, CI+ Slot
सॉफ़्टवेयरGoogle TV, Filmmaker मोड, Google Assistant, Voice Commands, Google Cast, Apple AirPlay, Miracast
फीचर्सAuto Low Latency Mode (ALLM), VRR, eARC, Narrow Bezels
पिक ब्राइटनेस1,700 निट्स
कलर विकल्पDark Grey
व्यूइंग एंगल178°

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ एक फ्यूचर-प्रूफ स्मार्ट टीवी है। गेमिंग से लेकर मूवीज़ और स्ट्रीमिंग तक ये हर तरह के एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को शानदार बनाएगी।

यह भी पढ़ें : Google Gemini अब आ रहा है Google TV पर: जानें क्या-क्या करेगा यह नया AI फीचर!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment