---Advertisement---

Xiaomi 15th Anniversary Event: लॉन्च होंगे Xring O1 Chip, 15s Pro, Pad 7 Ultra और YU7 SUV

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Xiaomi
---Advertisement---

Xiaomi को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। क्योंकि, Xiaomi 22 मई को शाम 7 बजे अपने 15वे एनिवर्सरी के दौरान एक बड़ा इवेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है कंपनी के फाउंडर ने यह भी कहा है कि इस दौरान कई सारे प्रोडक्ट को पेश किया जाएगा। और यह भी कहा जा रहा है कि यह ऐसा प्रोडक्ट होगा जिसे देखकर सारे लोग हैरान और परेशान हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Xring 01, Xiaomi 15S Pro

सुनने में ऐसी जानकारी मिली है कि, इस होने वाले इवेंट में Xiaomi की सेल्फ डेवलप मोबाइल चीप Xring 01 को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ कंपनी ने और भी गैजेट लॉन्च करने का वादा किया है। सूत्रों के अनुसार, इस आगामी चीप को लॉन्च किया जाएगा वो आपको Xiaomi 15S Pro स्मार्टफोन में देखने को मिल जाएगा। जिससे इस फोन का परफॉमेंस शानदार हो जाएगा। आपको यह भी बात दें कि यह फोन परफॉर्मेंस बेस्ट फ्लैगशिप है।

डाटा के अनुसार यह भी पता चला है कि, यह जो चिप है वह 10 कोर CPU लेआउट (2 x 3.9GHz + 4 x 3.4GHz + 2 x 1.89GHz + 2 x 1.8GHz) पर आसानी से चलता है। और इसके साथ Immortalis G925 GPU का प्रयोग किया जाता है।

Xiaomi 15th Anniversary Event: Highlights & Expected Launches

ProductKey FeaturesLaunch Highlights
Xiaomi Xring 01 Chip– 10-core CPU (2×3.9GHz + 4×3.4GHz + 2×1.89GHz + 2×1.8GHz) – Immortalis G925 GPU – Geekbench: 3119 (single-core), 9673 (multi-core)Xiaomi re-enters mobile processor segment. High-performance flagship chip designed in-house.
Xiaomi 15S Pro– Performance-focused flagship smartphone – Powered by Xring 01 chipMajor highlight of the event. Expected to deliver top-tier mobile experience.
Xiaomi Pad 7 Ultra– 14-inch LTPO display with 3.2K resolution – 120W wired charging – Snapdragon 8s Gen 4 chipset – Advanced multi-window support for professionalsPremium tablet designed for productivity and power users.
Xiaomi YU7 SUV– Saturn-ring style tail-light – Dimensions: 4999mm x 1996mm x 1600mm – Dual motor option with 390 horsepower peak outputXiaomi expands into EV market with first SUV. Stylish and performance-focused design.


गीकबेंच टेस्ट में इसने सिंगल कोर में 3,119 स्कोर और मल्टी कोर में 9,673 स्कोर किया है, जो इसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 और स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ रखता है।

Xiaomi Pad 7 Ultra

Xiaomi इस फंक्शन में इसके अलावा और भी गैजेट लॉन्च करने वाला है। जिसमें प्रीमियम टैबलेट Xiaomi Pad 7 Ultra भी शामिल है। इस टैबलेट का सभी को बेसब्री से इंतजार है।यह एक शानदार टैब है। क्योंकि, इसमें आपको14 इंच का बड़ा स्क्रीन यानी कि डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।

Xiaomi

यह 120W तक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कुछ मिलाकर इसे मल्टी विंडो फीचर के न्यू टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको Snapdxkragon 8s Gen 4 का चिपसेट देखने को मिल जाएगा।

SUV Xiaomi YU7

Xiaomi इस इवेंट में अपनी पहली SUV Xiaomi YU7 को भी लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इस SUV में आपको कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे। इसमें ऐसी बहुत सी चीजें मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। जैसे-सैटर्न-रिंग स्टाइल टेल-लाइट और 4999mm x 1996mm x 1600mm के डाइमेंशन। इसमें आपको हाई स्पीड के साथ बेस्ट परफॉमेंस और 390 हॉर्सपावर तक कि पीक मिलेगी।

Xiaomi Xring 01

इस लॉन्च में सबसे ज्यादा जिस चीज पर फोकस किया जा रहा है वह Xring 01 चिप और Xiaomi 15S Pro है। इस फ्लैगशिप फोन में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे। इस फोन को Xring 01 के चीप सेट के साथ तैयार किया गया है।इस चीप को बनाने के लिए कंपनी ने लगभग 10 सालों से योजना बना रही थी। इसमें लगभग 50 बिलियन युआन अर्थात 1 अरब तक खर्च किया गया है।

यह भी पढ़े: Realme Kaha Ki Company Hai? जानिए इस तेजी से उभरती टेक ब्रांड की पूरी कहानी

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment