---Advertisement---

YouTube ने AI से बने फेक मूवी ट्रेलर चैनलों पर की बड़ी कार्रवाई

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

YouTube ने AI जनरेटेड फेक मूवी ट्रेलर के बढ़ते चलन पर सख़्ती दिखाते हुए दो बड़े YouTube चैनलों को अपने प्लेटफॉर्म से स्थायी रूप से बैन कर दिया है। इनमें से एक चैनल भारत आधारित था, जबकि दूसरा जॉर्जिया से संचालित हो रहा था। इन चैनलों के पास मिलियंस में सब्सक्राइबर्स और करोड़ों व्यूज़ थे।

कौन से चैनल हुए बैन?

YouTube द्वारा जिन चैनलों पर कार्रवाई की गई है, उनमें Screen Culture और KH Studio शामिल हैं। Screen Culture एक भारतीय चैनल था, जबकि KH Studio विदेशी था। दोनों चैनलों को मिलाकर करीब 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और एक अरब से अधिक व्यूज़ मिल चुके थे। इन चैनलों पर अपलोड किए गए वीडियो देखने में इतने वास्तविक लगते थे कि दर्शक उन्हें आने वाली फिल्मों के आधिकारिक ट्रेलर समझ बैठते थे।

AI की मदद से कैसे बनाए जा रहे थे फेक ट्रेलर?

ये चैनल जनरेटिव AI तकनीक का इस्तेमाल कर असली फिल्मों के पुराने फुटेज, AI से बनी इमेज और एडिटिंग को मिलाकर पूरी तरह नकली ट्रेलर तैयार कर रहे थे। इन वीडियो को इस तरह पेश किया जाता था जैसे वे किसी नई या अपकमिंग फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर हों। कई मामलों में इन फेक ट्रेलरों को असली ट्रेलर से भी ज्यादा व्यूज़ मिल गए थे।

YouTube

YouTube ने चैनलों को क्यों किया बैन?

YouTube की पॉलिसी के मुताबिक ऐसी सामग्री जो दर्शकों को गुमराह करे, प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन मानी जाती है। इन चैनलों पर अपलोड किए गए वीडियो में भ्रामक टाइटल, गलत मेटाडेटा और AI से बनाए गए कंटेंट का कोई स्पष्ट खुलासा नहीं किया गया था। इसी कारण पहले इन चैनलों की मॉनिटाइजेशन सुविधा बंद की गई और बाद में उन्हें पूरी तरह YouTube से हटा दिया गया।

इस कार्रवाई का कंटेंट क्रिएटर्स पर क्या असर पड़ेगा?

YouTube की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि भविष्य में AI से बनी भ्रामक सामग्री पर और सख़्त नियम लागू किए जाएंगे। फेक या मिसलीडिंग वीडियो बनाने वाले चैनलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, अगर कोई क्रिएटर AI का इस्तेमाल करता है, तो उसे साफ तौर पर यह बताना होगा कि कंटेंट AI-जनरेटेड है या फैन-मेड/पैरॉडी है।

यह भी पढ़ें: Google ने लॉन्च किया Gemini 3 Flash, जानिए क्यों खास है यह नया AI मॉडल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment