YouTube ने आखिरकार भारत में अपना नया Premium Lite प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो स्टैंडर्ड Premium का पूरा पैसा नहीं देना चाहते, लेकिन फिर भी वीडियो देखते समय बार-बार आने वाले ऐड्स से परेशान हैं। YouTube Premium Lite एक तरह से बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है, जिसमें स्टैंडर्ड Premium की तुलना में फीचर्स कम मिलते हैं लेकिन कीमत भी काफी कम रखी गई है।
Premium और Premium Lite में क्या फर्क है?
ऐड्स में कमी लेकिन पूरी तरह से नहीं:
YouTube Premium Lite प्लान में ज़्यादातर वीडियो ऐड-फ्री होंगे, लेकिन Music Videos और Shorts पर अभी भी ऐड्स दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा, आप जब ऐप में Search या Browse करेंगे, तब भी कभी-कभी ऐड्स दिख सकते हैं। इससे साफ़ है कि Lite प्लान पूरी तरह से ऐड-फ्री अनुभव नहीं देता।
YouTube Music का नहीं मिलेगा एक्सेस:
Premium Lite प्लान में YouTube Music की सुविधा शामिल नहीं है। अगर आप म्यूज़िक स्ट्रीमिंग के लिए YouTube पर भरोसा करते हैं, तो आपको इस प्लान में यह फीचर नहीं मिलेगा।
Offline Download और Background Playback नहीं:
Lite प्लान में वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन भी नहीं है और न ही आप बैकग्राउंड में वीडियो या ऑडियो चला सकते हैं। यह फीचर केवल स्टैंडर्ड Premium प्लान में उपलब्ध है।

कीमत कितनी है?
YouTube Premium Lite का मासिक शुल्क ₹89 है, जबकि स्टैंडर्ड Premium प्लान ₹149 प्रति माह में मिलता है। इसका मतलब है कि Lite प्लान सस्ते में बेसिक ऐड-फ्री अनुभव दे रहा है लेकिन स्टैंडर्ड Premium की सभी सुविधाएं नहीं मिलेंगी।
किन देशों में उपलब्ध है?
भारत के अलावा, YouTube Premium Lite अब कई देशों में उपलब्ध ह। इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, जर्मनी, जापान, मैक्सिको, सिंगापुर, स्पेन, तुर्की, अमेरिका और कई और शामिल हैं। यानि Lite प्लान धीरे-धीरे ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है।
मेरी राय
मेरे हिसाब से अगर आप सिर्फ ऐड-फ्री वीडियो देखने के लिए Premium लेते हैं, तो Lite प्लान ₹89/महीना में अच्छा सौदा है। लेकिन अगर आप म्यूज़िक सुनना है या फिर बैकग्राउंड प्लेबैक और ऑफलाइन डाउनलोड जैसे फीचर्स भी इस्तेमाल करते हैं तो आपको स्टैंडर्ड Premium ही लेना चाहिए। Apple Music, Spotify या Netflix की तुलना में देखा जाए तो YouTube का Premium अभी भी सस्ता है और Lite प्लान ने इसे और भी ज्यादा यूज़र-फ्रेंडली बना दिया है।
यह भी पढ़ें : Apple का नया ChatGPT जैसा iPhone ऐप ‘Veritas’, Siri में बड़े बदलाव की तैयारी












