भारत में Ad-free YouTube एक्सपीरिएंस थोड़ा महंगा होने जा रहा है। जी हां आप सही सुन रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, फिलहाल विज्ञापनों से छुटकारा पाने के लिए केवल एक ही महंगा YouTube Premium सब्सक्रिप्शन था। लेकिन अब Google की इस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ने भारत में YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन को लॉन्च कर दिया है।
जिसे लेकर कंपनी का यह दावा है कि, यह नया सब्सक्रिप्शन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जो सिर्फ वीडियो देखना चाहते है वो भी बिना विज्ञापन के और इसी के साथ उन यूजर्स को बैकग्राउंड प्ले या YouTube Music जैसी प्रीमियम फीचर्स की जरूरत नहीं है।
YouTube Premium Lite Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में नए YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन की कीमत मात्र 89 रुपये प्रति माह रखी गई है। जो कि, YouTube Premium Student Plan सब्सक्रिप्शन के बराबर है। इसी के साथ कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि, YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को “अधिकतर वीडियो” पर बिना विज्ञापन का अनुभव मिलेगा।
इनमें गेमिंग, फैशन, ब्यूटी, न्यूज और कई दूसरी कैटेगरी का कंटेंट शामिल है। हालांकि, YouTube ने साफ नहीं किया कि “अधिकतर वीडियो” का मतलब किन वीडियो पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे और किन पर दिख सकते हैं।
क्या है खासियत?
इस प्लान की खास बात यह है कि, यह सभी डिवाइस पर आसानी से काम करेगा चाहे वह स्मार्टफोन हो या लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, प्रीमियम लाइट में यूट्यूब म्यूजिक का ऐड फ्री एक्सेस नहीं दिया जाएगा। जी हां वही इसके अलावा म्यूजिक कंटेंट शॉर्ट्स और सर्च ब्राउजिंग के दौरान विज्ञापन दिखाई देने की संभावना रहेगी।

प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सभी डिवाइस पर काम करेगा, चाहे स्मार्टफोन हो, लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी। हालांकि, यह ध्यान रखना होगा कि Premium Lite में YouTube Music का ऐड-फ्री एक्सेस नहीं मिलेगा। इसके अलावा, म्यूजिक कंटेंट, शॉर्ट्स और सर्च/ब्राउजिंग के दौरान विज्ञापन दिखाई देने की संभावना बनी रहेगी।
YouTube Premium प्राइज
बता दें कि YouTube Premium प्लान के साथ बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन डाउनलोड का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। जो कि किफायती प्लान में शामिल नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसका उद्देश्य केवल वीडियो प्लेबैक को एड-फ्री करना है।
बात करें कीमत की तो फिलहाल भारत में सालाना YouTube Premium की कीमत 1490 रुपए हैं। वही इंडिविजुअल प्लान की बात करें तो 149 रुपए प्रति महीने रखी गई है। लेकिन फैमिली प्लान की बात करें तो वह 299 रुपए प्रति माह है। लेकिन डुओ (दो सदस्य) प्लान 219 रुपये प्रति माह में मौजूद है। जबकि, Youtube Premium Lite प्लान 89 रुपये वाला सिर्फ Ad-Free वीडियो चाहने वाले यूजर्स के लिए बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है।
लेखक की राय
YouTube Premium Lite भारत में उन यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प है, जो सिर्फ वीडियो एड-फ्री देखना चाहते हैं। देखा जाए तो, 89 रुपये/माह की कीमत पर यह बाकी प्रीमियम प्लान्स की तुलना में काफी सस्ता और बजट-फ्रेंडली है।
लेकिन, इसमें बैकग्राउंड प्ले, ऑफलाइन डाउनलोड और YouTube Music जैसे फीचर्स नहीं मिलेगा।
कुल मिलाकर यह कहना सही होगा किz यह प्लान केवल वीडियो-लवर्स के लिए किफायती और स्मार्ट चॉइस साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Google Pixel Watch 4 के रेंडर्स हुए लीक, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन












