---Advertisement---

YouTube Trending पेज होने वाला है बंद – जानें क्या होगा इसका असर क्रिएटर्स की कमाई पर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
YouTube

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

YouTube अभी अपने मॉनिटाइजेशन को लेकर कुछ बदलाव ही कर रहा था कि, क्रिएटर के लिए एक बड़ी खबर आ गई है। बता दें कि, 10 साल बाद YouTube अपने ट्रेडिंग पेज इस महीने बंद करने जा रहा है जी हां यह बात सच है।

इसके साथ खबर यह भी मिली है कि अब ट्रेंडिंग नाऊ का सेक्शन भी बंद हो जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि जब यह ट्रेडिंग पेज बंद कर देगा तो अब क्या लाने के बारे में यह सोच रहा होगा ?

आपकी जानकारी के लिए बता बता दें कि, YouTube अब उस पेज की जगह ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो वीकली टॉप पॉडकास्ट शो और ट्रेडिंग मूवी ट्रेलर इंट्रोड्यूस करेगा। जानकारी के अनुसार, आने वाले समय में यूट्यूब कई और सेक्शन लाने वाला है।

Youtube ने क्यों उठाया ये कदम ?

आप सभी को बता दें कि, YouTube का यह ट्रेडिंग पेज वीडियो क्रिएटर के लिए बहुत जरूरी टूल था। क्योंकि, वह इस टूल से पता करते थे कि इस समय कौन सी वीडियो और टॉपिक वायरल हो रहे हैं। जिससे क्रिएटर को सहायता मिलती थी कि वह कौन से ट्रेडिंग विषयों को चयन करके अपना कंटेंट बनाकर व्यूज और रेवेन्यू हासिल कर पाते थे। खास बात यह है कि यह क्षेत्र नए युटयुबर्स के लिए काफी जरूरतमंद था।

YouTube

क्योंकि वह इसे देख पाते थे कि कौन सा चीज ट्रेडिंग में है और उसे बनाने पर उनको अच्छा व्यूज मिलेगा। ट्रेडिंग के बंद हो जाने से युटयुबर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उनको नहीं पता चल पाएगा कि कौन सी चीज है अभी टॉप पर चल रही है। यूट्यूब के इस निर्णय को लेकर जानकारों का यह कहना है कि, इस सेक्शन में बंद हो जाने से क्रिएटर की व्यूअरशिप और कमाई पर काफी असर दिख सकता है।

क्यों हटाया गया ट्रेंडिंग पेज ?

इस मामले को लेकर टेक एक्सपर्ट्स का यही कहना है कि यूट्यूब का ट्रेडिंग पेज हटाना एक सहज काम है। यूट्यूब ने भी अब यह समझ लिया है कि आप ट्रेंडिंग चीजों को खोजने के लिए आप किसी भी विशेष पेज या टैब की जरूरत नहीं पड़ती। यूजर सीधे सर्च टैब में जाकर देख सकते हैं कि लोग क्या देख रहे हैं। इसके अलावा यूट्यूब शॉर्ट्स ने कुछ साल पहले ही जबरदस्त लोग प्रियता हासिल की है।

क्योंकि, इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं अब यूट्यूब इस फॉर्मेट पर ज्यादा ध्यान दे रहा है साथ ही इसमें नए और इंटरेस्टिंग फीचर्स को जोड़ रहा है। जिससे यूट्यूब पर लोग अच्छे से शॉर्ट्स वीडियो बना सके। YouTube ने यह भी नोट किया कि ट्रेडिंग सेक्शन पर विजिट पहले से ज्यादा काम हो गया था।जिसके वजह से इस पेज को हटाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment