YouTube ने भारतीय यूज़र्स के लिए पहली बार अपना पर्सनलाइज्ड Year-End Recap फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूज़र्स देख सकेंगे कि उन्होंने पूरे साल प्लेटफॉर्म पर क्या और कितना देखा। यह फीचर वीडियो वॉच-हिस्ट्री, आपके पसंदीदा क्रिएटर्स और कंटेंट कैटेगरी के आधार पर एक इंटरैक्टिव सारांश तैयार करता है।तो चलिए फीचर से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं…
कैसा होगा यह पर्सनल Recap?
Recap में यूज़र को उनकी देखने की आदतों का पूरा ओवरव्यू मिलता है। इसमें बताया जाता है कि उन्होंने किन चैनलों को सबसे ज्यादा फॉलो किया, किस प्रकार के वीडियो ज्यादा देखे, और पूरे साल कौन-सा कंटेंट उनके लिए सबसे लोकप्रिय रहा। YouTube इस डेटा को आकर्षक कार्ड्स और शॉर्ट विज़ुअल स्लाइड्स के रूप में पेश करता है, जिससे यह आसान और यूज़र्स के लिए मज़ेदार बन जाता है।
YouTube ने जोड़ा Personality Type फीचर
Recap में YouTube एक खास ‘Personality Type’ भी दिखाता है। यह टाइप आपकी सालभर की वॉचिंग पसंद के आधार पर तय होता है। कुछ आम कैटेगरी जैसे Sunshiner, Connector, Wonder Seeker आदि दिखाई दे सकती हैं। इससे यूज़र अपने कंटेंट-स्टाइल को बेहतर समझ पाते हैं और इसे दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
कितने कार्ड्स शामिल हैं?
इस Recap में लगभग 12 इंटरैक्टिव कार्ड्स शामिल हैं। हर कार्ड आपके वॉच पैटर्न के किसी एक पहलू को दर्शाता है।
जैसे सबसे ज्यादा देखे गए क्रिएटर्स, सालभर फॉलो किए गए ट्रेंड्स, टॉप जॉनर और कंटेंट एंगेजमेंट इत्यादि।

कैसे देखें अपना Year-End Recap
यूज़र अपने Recap को YouTube ऐप या वेबसाइट से आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए होम स्क्रीन या ‘You’ टैब में Recap कार्ड दिखाई देगा। अगर बैनर न दिखे, तो यूज़र सीधे youtube.com/recap पर जाकर भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।
भारत में फीचर की उपलब्धता
यह फीचर फिलहाल भारतीय यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। कई यूज़र्स को यह तुरंत दिखाई दे जाएगा, जबकि कुछ को यह धीरे-धीरे उपलब्ध होगा। YouTube का कहना है कि यह फीचर भारत में यूज़र्स के बढ़ते वीडियो-कंसम्पशन ट्रेंड को देखते हुए लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi ऐप का राज़ खुला! क्या ये आपकी सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है?











