चेन्नई स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho अब Zoho Pay के साथ जल्द ही डिजिटल पेमेंट के मैदान में उतरने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र में Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे बड़े कंपनियों का दबदबा है, लेकिन अब जोहो पे की एंट्री से इन सभी ऐप्स की टेंशन अब और भी बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, डिजिटल पेमेंट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भारत में होता है।
वहीं अब देश के लोग स्वदेशी ऐप को अपनाना चाहते हैं। जिसकी वजह से बाहरी कंपनियों को इसका डर सता सकता है। जानकारी के अनुसार, कंपनी के पास पहले से ही पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस है और वह Zoho Pay बिजनेस के ज़रिए बिजनेस पेमेंट्स की सुविधा देती है। लेकिन Zoho Pay के साथ यूपीआई की शुरुआत से कंपनी को बड़े पैमाने पर यूजर बेस को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
What is Zoho Pay
ये न केवल एक अलग ऐप होगा बल्कि कंपनी व्हाट्सऐप की तरह मैसेजिंग के साथ यूपीआई की सुविधा भी देगा। इन सभी चीजों से यह साफ होता है कि, Zoho Pay अलग से ऐप भी उतारा जाएगा, इसके अलावा कंपनी यूपीआई सर्विस को अपने पॉपुलर चैट ऐप Arattai में भी कहीं न कहीं जोड़ सकती है।
जिसका मतलब यह है कि चैट करते-करते अगर किसी को पेमेंट भी करनी है तो यूजर्स को किसी और ऐप पर जाने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि, ऐप के जरिए ही यूजर्स यूपीआई पेमेंट आसानी से कर पाएंगे।
Zoho Pay Launch Date: कब लॉन्च होगा ये ऐप?

देखा जाए तो, इंडियन डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम सबसे ज्यादा एक्टिव है, ऐसे में जोहो पे की एंट्री से कई बड़े प्लेयर्स को झटका लग सकता है। Zoho Pay की लॉन्च तारीख का पता अभी नहीं चला है। देखा जाए तो, ये ऐप अभी क्लोज़्ड टेस्टिंग में है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी जल्द इसकी पब्लिक लॉन्च डेट की तारीख की घोषणा कर सकती है।
Zoho Pay Features
Zoho Pay को कंपनी अपने पॉपुलर चैट ऐप Arattai में जोड़ना चाहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस तरह का फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स को भी मिलता है। वहीं, Arattai में अगर Zoho Pay सर्विस को शामिल कर दिया जाता है तो यूजर्स को चैट करने के अलावा ऐप के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने के अलावा बिल पेमेंट की भी सुविधा आसानी से मिल सकती है।
लेखक की राय
Zoho Pay की एंट्री भारतीय डिजिटल पेमेंट मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकती है। स्वदेशी ऐप होने के कारण यह उन यूजर्स को आकर्षित करेगा जो भारतीय कंपनियों को प्राथमिकता देते हैं। अगर कंपनी इसे अपने चैट ऐप Arattai के साथ इंटीग्रेट करती है, तो यह WhatsApp Pay को कड़ी टक्कर दे सकता है। सही रणनीति और भरोसेमंद सुरक्षा के साथ, Zoho Pay डिजिटल पेमेंट्स का अगला बड़ा नाम बन सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 5G पर बंपर छूट, 50MP कैमरा और 8GB RAM वाला फोन अब 42 हजार से भी सस्ता











