HTC ने अपने शानदार स्मार्टफोन HTC Wildfire E4 Plus को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। वहीं इस कंपनी ने वियतनाम में साल के शुरुवात में नए स्मार्टफोन Wildfire E7 Plus को पेश किया था। बता दें कि, HTC Wildfire E4 Plus स्मार्टफोन में 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल जाएगी।
वही इस फोन में दमदार कैमरा भी दिया गया है। जो कि 50 मेगापिक्सल है, वहीं 0.3 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा है। इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो तगड़ा बैटरी बैकअप देने में मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं HTC Wildfire E4 Plus स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…
HTC Wildfire E4 Plus Price
HTC Wildfire E4 Plus दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन होने वाला है। वहीं अगर बात कीमत की जाए तो 9,628 रुपए पड़ने वाली है। जो कि थाईलैंड में THB 3,599 है। यह फोन दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जो कि ब्लैक और लाइट ब्लू है। फोन की बिक्री थाईलैंड के ऑफिशियल साइट पर मौजूद है।

HTC Wildfire E4 Plus Specifications, Features
HTC Wildfire E4 Plus स्मार्टफोन में आपको 6.74 इंच की डिस्पले मिल जाएगी। जिसका HD+ रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 90Hz है। बात की जाए आस्पेक्ट रेशियो की तो वह 20:9 है। खास बात यह है कि, फोन में तगड़े प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फीचर | डिटेल्स |
---|---|
डिस्प्ले | 6.74 इंच HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो |
प्रोसेसर | Unisoc T606 |
रैम | 4GB |
स्टोरेज | 128GB इंटरनल, माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 14 |
रियर कैमरा | 50MP प्राइमरी + 0.3MP डेप्थ सेंसर |
फ्रंट कैमरा | 8MP |
बैटरी | 5000mAh, 10W फास्ट चार्जिंग |
सिक्योरिटी फीचर्स | फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस लॉक |
कनेक्टिविटी | ड्यूल सिम, LTE, Wi-Fi 802.11, Bluetooth, 3.5mm हेडफोन जैक |
डाइमेंशन | लंबाई: 168mm, चौड़ाई: 77.9mm, मोटाई: 9.4mm |
वजन | 200 ग्राम |
जो कि Unisoc T606 प्रोसेसर है। इसमें आपको 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा। जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। बता दें कि यह फोन एंड्रॉयड 14 के आधार पर काम करता है और इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिल जाएगा। वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस लॉक भी मिल जाएगा।
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको सभी ऑप्शन मिलेंगे जो एक फ्लैगशिप फोन में दिए जाते हैं। जैसे की ड्यूल सिम, एलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ और 3.5 मिमी हेडफोन जैक इत्यादि। फोन की डाइमेंशन की बात करें तो फोन की मोटी 168.mm है चौड़ाई 77.9mm है और मोटाई 9.4mm है और वजन 200 ग्राम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: CMF Watch 3 Pro: बड़ी स्क्रीन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च