Apple Watch सीरीज़ का क्रेज़ लगातार बढ़ रहा है। DigiTimes की ताज़ा रिपोर्ट मुताबिक़ मौजूदा सीरीज़ की सेल्स उम्मीद से लगभग 10% ज़्यादा रही है।
यही वजह है कि कंपनी अब अगले साल लॉन्च होने वाली Apple Watch Series 11 और Watch Ultra 3 में बड़े हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डिज़ाइन अपग्रेड देने की तैयारी में है।
नए मॉडल्स में क्या होगा खास?
ब्लड प्रेशर डिटेक्शन
यह फीचर केवल सामान्य रीडिंग देने के बजाय लंबे समय तक ट्रेंड्स को ट्रैक करेगा और जब भी किसी तरह की असामान्यता सामने आएगी, यूज़र को तुरंत अलर्ट करेगा। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी होगा जो अपने हार्ट और हेल्थ को लेकर सतर्क रहते हैं।
ब्लड ग्लूकोज़ मॉनिटरिंग
इस फीचर पर अभी काम जारी है। हालांकि, यह फीचर मेडिकल रेगुलेशन, टेक्नोलॉजी की चुनौतियों और पेटेंट विवादों के चलते अभी पूरी तरह से कन्फर्म नहीं हुआ है। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर यह शामिल होता है तो डायबिटीज़ पेशेंट्स और हेल्थ-कॉन्शियस यूज़र्स के लिए Apple Watch गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

हाई सेंसर के साथ बैटरी और परफॉर्मेंस में होगा सुधार
रिपोर्ट के अनुसार आने वाली सीरीज़ में सेंसर की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि वॉच अब सिर्फ एल्गोरिदमिक कैलकुलेशन पर निर्भर नहीं रहेगी, बल्कि रॉ डेटा से ज़्यादा सटीक नतीजे सामने लाएगी। इससे न सिर्फ हेल्थ ट्रैकिंग में बेहतरीन प्रिसिजन आएगा बल्कि बैटरी परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी भी बेहतर हो जाएगी।
डेटा प्रोसेसिंग सीधे सेंसर से होने के कारण वॉच पर ज़्यादा लोड नहीं पड़ेगा और यह लंबे समय तक स्मूदली काम कर पाएगी।
नया डिज़ाइन
अंत में, सबसे बड़ा बदलाव डिज़ाइन में देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो, अगले साल लॉन्च होने वाली Apple Watch सीरीज़ में एक बड़ा रीडिज़ाइन देखने को मिल सकता है। यह बदलाव लुक्स और स्टाइल के लिहाज़ से अहम होने के साथ-साथ इसके इस्तेमाल को और यूज़र-फ्रेंडली बनाएगा।
कुल मिलाकर, कंपनी अगले साल की Apple Watch सीरीज़ को और ज़्यादा एडवांस्ड बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। नए फीचर्स जैसे प्रेशर मॉनिटरिंग, हेल्थ-सेंसर अपग्रेड्स आदि के साथ ये सीरीज स्मार्टवॉच इंडस्ट्री में और भी धमाकेदार टक्कर देगी। फिलहाल अभी फैन्स को अगले साल तक इंतज़ार करना होगा।
यह भी पढ़ें : Captcha Code Fraud: मार्केट में नया स्कैम, जानें कैसे बचें