---Advertisement---

Apple Watch Ultra 3: क्या अपग्रेड करें? अभी जानिये क्या होंगें नए बदलाव?

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Apple Watch Ultra 3

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Apple अपने 9 सितंबर को आयोजित होने वाले अगले “Awe Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज़ और नई Apple Watch Ultra 3 पेश करने जा रहा है। यह वॉच 2023 यानी पूरे दो साल के बाद Ultra सीरीज़ का पहला बड़ा अपडेट होगी।

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें बड़ा डिस्प्ले, अपग्रेडेड हार्डवेयर, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, तेज चार्जिंग और एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग जैसी तमाम खूबियाँ मिल सकती हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या आपको Apple Watch Ultra 3 पर अपग्रेड करना चाहिए? आइए जानते हैं 5 बड़े कारण।

1. अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले

Apple Watch Ultra 3 के बारे में सबसे बड़ा बदलाव इसका डिस्प्ले माना जा रहा है। iOS 26 कोड में हाई-रेज़ोल्यूशन स्क्रीन का जिक्र आया है, जिससे साफ है कि इस बार वॉच में पतले बेज़ल्स और ज्यादा स्क्रीन स्पेस देखने को मिल सकता है। इससे न सिर्फ वॉच का डिज़ाइन ज्यादा प्रीमियम लगेगा, बल्कि आउटडोर इस्तेमाल में भी टेक्स्ट और नोटिफिकेशन पढ़ना आसान होगा। साथ ही, Apple ज्यादा कॉम्प्लेक्स और डिटेल्ड वॉच फेसेज़ के लिए भी जगह देगा।

2. तेज़ और स्मार्ट हार्डवेयर

Apple Watch Ultra 3 में या तो S10 का स्लिम वर्ज़न या पूरी तरह नया S11 प्रोसेसर आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस अपग्रेड से वॉच का परफॉर्मेंस काफी स्मूद और रेस्पॉन्सिव हो सकता है। नए डिज़ाइन से इंटरनल स्पेस भी बढ़ेगा, जिससे बड़ी बैटरी या नए हेल्थ सेंसर जोड़े जा सकते हैं।

इसके अलावा, LPTO3 OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है, यानी स्मूद एनीमेशन, बेहतर बैटरी मैनेजमेंट और हमेशा-ऑन सेकंड्स हैंड जैसी सुविधाएँ मिलेंगी।

3. सैटेलाइट कनेक्टिविटी – ऑफ-ग्रिड सेफ्टी

Apple Watch Ultra 3 का सबसे बड़ा हाइलाइट सैटेलाइट मैसेजिंग हो सकता है। यह iPhone की Emergency SOS फीचर की तरह ही काम करेगा। यानी स्मार्टवॉच भी मोबाइल नेटवर्क न होने पर दूर-दराज़ इलाकों में कनेक्टिविटी दे सकती है। ऐसे में यूज़र्स SOS अलर्ट भेज सकेंगे या बेसिक टेक्स्ट मैसेज भी कर पाएंगे।

Apple Watch Ultra 3 Specs

एडवेंचर, हाइकिंग या ट्रैकिंग करने वाले लोगों के लिए यह फीचर गेम-चेंजर साबित हो सकता है क्योंकि यह उन्हें ऑफ-ग्रिड में भी सुरक्षित रखेगा।

4. तेज़ चार्जिंग और बेहतर नेटवर्क

Apple Watch Ultra 3 में Series 10 की तरह नया चार्जिंग सिस्टम आने की उम्मीद है। बड़ी चार्जिंग कॉइल और मेटल-बैक डिज़ाइन के कारण बैटरी अब आधे समय में ही फुल चार्ज हो सकती है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने वालों की लिए ये राहत होगी। इसके अलावा, MediaTek का नया 5G RedCap मॉडेम मिलने की संभावना है। ये Ultra सीरीज़ को पहली बार 5G नेटवर्क की स्पीड देगा। यानी कनेक्टिविटी और भी फास्ट और रिलायबल होगी।

5. हेल्थ ट्रैकिंग में बड़ा कदम

Apple लंबे समय से ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो, Apple Watch Ultra 3 इसका पहला मॉडल हो सकता है जिसमें यह फीचर दिया जाए। हालांकि यह मेडिकल ग्रेड डिवाइस को रिप्लेस नहीं करेगा, लेकिन शुरुआती हाइपरटेंशन ट्रेंड्स को डिटेक्ट करके समय रहते अलर्ट ज़रूर करेगा। ECG और हार्ट-रेट सेंसर के साथ यह हेल्थ ट्रैकिंग का और भी एडवांस्ड सेटअप हो सकता है।

व्यक्तिगत राय

एक टेक एक्सपर्ट के तौर पर मुझे लगता है कि अगर आप पहले से Apple Watch Ultra 2 इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये अपग्रेड आपको इवोल्यूशनरी ज़रूर लग सकता है लेकिन पूरी तरह पूरी रेवोल्यूशनरी नहीं है। लेकिन अगर आपके पास पहली Ultra है या आप सबसे एडवांस्ड Apple Watch चाहते हैं, तो Ultra 3 अच्छी चॉइस हो सकती है। इसका बड़ा डिस्प्ले, फास्ट परफॉर्मेंस से लेकर ऑफ-ग्रिड कनेक्टिविटी, तेज चार्जिंग और जोड़े गए नए हेल्थ फीचर्स इसे इस साल का सबसे चर्चित स्मार्टवॉच अपग्रेड बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Polar Loop Smart Band होगा बिना स्क्रीन और बिना सब्सक्रिप्शन वाला स्मार्ट बैंड! जानिए ज़बरदस्त फीचर्स

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment