---Advertisement---

Garmin Bounce 2: बच्चों के लिए नई स्मार्टवॉच, अब टू-वे कॉलिंग और म्यूजिक सपोर्ट के साथ!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Garmin Bounce 2 लॉन्च इमेज - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Garmin ने अपने किड्स स्मार्टवॉच सीरीज़ में नया Garmin Bounce 2 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे स्टाइलिश डिज़ाइन, शानदार फीचर्स और LTE कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में उतारा है। बता दें कि इसकी कीमत थोड़ी बढ़ गई है, लेकिन इसमें जो नए फीचर्स जोड़े गए हैं वो बच्चों और पेरेंट्स दोनों को काफ़ी पसंद आ सकते हैं। कंपनी ने पिछले महीने भारतीय मार्केट में अपनी Forerunner प्रीमियम स्मार्टवाचेस भी लॉन्च की थीं।

Garmin Bounce 2 फीचर्स

Garmin Bounce 2 स्मार्टवॉच को अब बच्चों के लिए एक बिल्कुल नए अंदाज़ में पेश किया गया है। इसमें 1.2 इंच का AMOLED टच डिस्प्ले दिया गया है, जो पहले वाले मॉडल के LCD स्क्रीन से ज्यादा ब्राइट और अट्रैक्टिव लग रही है। इसके पुराने मॉडल में स्क्वायर शेप था लेकिन अब डिज़ाइन बदलकर सर्कुलर कर दिया है।

इस बार कंपनी ने बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें टू-वे कॉलिंग और वॉइस मैसेजिंग का फीचर जोड़ा है, जो ट्रांसक्रिप्शन सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग भी है। ये फीचर सेफ्टी के लिए जोड़ा गया है जिससे पेरेंट्स अपने बच्चों की सुरक्षा पर नज़र रख सकते हैं।

मनोरंजन के लिए इसमें Amazon Music ऐप का सपोर्ट मिलता है। वॉच में 4GB स्टोरेज दी गई है, ताकि बच्चे सीधे वॉच में गाने डाउनलोड कर सकें। इसके अलावा, यह घड़ी बच्चों को एक्टिव बनाए रखने के लिए स्पोर्ट्स ट्रैकिंग और स्टेप काउंटर के साथ आती है।

Garmin Bouncer 2

इसमें वॉइस कमांड सपोर्ट भी है। ड्यूरेबिलिटी की ओर बढ़ें तो यह 5 ATM वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है, यानि बच्चे इसे बारिश में या हाथ धोते समय भी पहन सकते हैं। बैटरी की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह करीब दो दिन तक आराम से चलेगी, जो बच्चों के रोज़ाना इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स- पर्पल, टरक्वॉइज़ और स्लेट ग्रे में लॉन्च किया है।

Garmin Bounce 2 की कीमत

Garmin ने Bounce 2 को अमेरिकी मार्केट में $299.99 की कीमत पर लॉन्च किया है। भारतीय कीमत की बात करें तो टैक्स और इम्पोर्ट ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत करीब ₹25,000 से ₹26,000 तक पड़ सकती है। भारत में फिलहाल यह स्मार्टवॉच लॉन्च नहीं हुई है। जब तक यह भारत में ऑफिशियली लॉन्च नहीं होती, तब तक इसकी सही कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसे यहां भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

Garmin Bounce 2 स्पेसिफिकेशंस

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले1.2-इंच AMOLED टच स्क्रीन
डिज़ाइनगोलाकार केस, सिलिकॉन स्ट्रैप
वजन40.4g
वॉटर रेटिंग5 ATM
कनेक्टिविटीLTE सपोर्ट
कॉलिंगदो-way कॉलिंग और वॉइस मैसेजिंग
लोकेशन ट्रैकिंगरियल-टाइम GPS ट्रैकिंग
स्टोरेज4GB (Amazon Music डाउनलोड सपोर्ट)
स्पोर्ट्स मोडमल्टी-स्पोर्ट और स्टेप काउंटर
बैटरी लाइफलगभग 2 दिन
रंग विकल्पपर्पल, टरक्वॉइज़, स्लेट ग्रे
कीमत (US)$299.99 (लगभग ₹25,000 – ₹26,000)

मेरी राय

मुझे लगता है Garmin ने इस बार बच्चों के इस्तेमाल के लिए Garmin Bounce 2 को प्रैक्टिकल और मॉडर्न बनाया है। इसमें टू-वे कॉलिंग और म्यूजिक जैसे बढ़िया फीचर भी जोड़े हैं। लेकिन, मेरे अनुसार इसकी कीमत थोड़ी ज़्यादा है क्योंकि ₹25,000 के आसपास के प्राइस में भारत में कई एडवांस स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन्स मिल जाते हैं। लेकिन अगर बच्चों की सेफ्टी और स्पेशल यूज़-केस को देखा जाए तो ये एक अच्छा ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें : Huawei Watch GT 6 और GT 6 Pro लॉन्च से पहले लीक – सामने आई शानदार डिज़ाइन और दमदार बैटरी की झलक!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment