---Advertisement---

Pixel Watch 4 कीमत लीक — लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Pixel Watch 4

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

जैसे-जैसे Google के अगले इवेंट लांच की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे समय के साथ इस इवेंट से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां सामने निकल कर आ रही हैं। अब हाल ही में Google Pixel Watch 4 के अमेरिका में होने वाली कीमत से जुड़ी ख़बरें सामने आई हैं। सूत्रों के मुताबिक Google अपने साल में होने वाले सबसे बड़े टेक इवेंट में इस प्रोडक्ट को पहली बार पेश कर सकता है। बताते चले कि Google Pixel Watch 4 कंपनी के द्वारा Google Pixel 10 सीरीज़ के साथ 20 अगस्त को लॉन्च होना तय माना जा रहा है।

Pixel Watch 4 की अमेरिका में कीमत उसके वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग है। इसमें कुल 2 वैरिएंट उपलब्ध हैं, जो 2 साइज 41 mm और 45 mm में मिलेंगे। Wi-Fi वैरिएंट (41 mm) की कनेक्टिविटी वाईफाई के द्वारा होगी और इसकी अमेरिकी क़ीमत $349 है जिसकी अनुमानित भारतीय क़ीमत लगभग ₹29,000 होगी। LTE वैरिएंट (41 mm) की अमेरिकी क़ीमत $399 है, भारतीय क़ीमत ₹33,000 है।

वही 45mm के Wi Fi वैरिएंट की अमेरिकी क़ीमत $399 बताई जा रही है, जिसकी भारतीय क़ीमत लगभग ₹33,000 और इसका LTE वैरिएंट $449 है जो, लगभग ₹37,000 का पड़ेगा।
बताते चले कि ये क़ीमत सिर्फ डॉलर से कन्वर्ज़न पर आधारित अनुमान हैं। भारत में लॉन्च होने पर इसकी असली कीमत टैक्स, इंपोर्ट ड्यूटी और ऑफिशियल मार्केटिंग स्ट्रैटेजी पर निर्भर करेगी। भारत में इसकी कुल क्या क़ीमत हो सकती है ये लांच के समय ही स्पष्ट होगा।

Pixel Watch 4 के चार्जिंग टेक्नोलॉजी में बदलाव

चार्जिंग टेक्नोलॉजी से जुड़े कुछ बदलाव देखने को मिले हैं जिससे यूज़र्स को नया चार्जिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। नए डिज़ाइन में अब साइड से चार्जिंग करने वाला नया क्रैडल आएगा। इसका पुराना पक-स्टाइल चार्जर हटा दिया गया है। इसमें 25% तेज़ चार्जिंग स्पीड मिलेगी। अब सिर्फ 15 मिनट में 0% से सीधे 50 % तक चार्ज हो जाएगा।वही सिर्फ 30 मिनट में 0% से 80% तक की चार्जिंग हो जाएगी।

google pixel watch 4

क्या मिलेगा मुफ्त?

अमेरिका में Pixel Watch 4 खरीदने वाले यूज़र्स को 6 महीने का Fitbit Premium सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। यही नहीं बल्कि 1 महीने का YouTube Premium भी दिया जाएगा। Pixel 10 फोन में कुल 3 महीने का YouTube Premium मिलेगा। बताते चले कि यूज़र्स को कोई भी Google AI Pro Plan फ्री नहीं मिलेगा।

कुल मिलाकर Google की Pixel Watch 4 अपने पुराने वर्जन की तुलना में काफ़ी स्मार्ट और नए फीचर्स के साथ यूज़र्स के लिए प्रीमियम स्मार्टवॉच के सेगमेंट में एक शानदार विकल्प के रूप में उभरकर सामने आ रही है।

यह भी पड़ें : 13 अगस्त से बदल जाएगा YouTube! अब बच्चे नहीं देख पाएंगे बड़ों वाला कंटेंट, AI करेगा उम्र की जांच

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment