---Advertisement---

Google Pixel Watch 4 के रेंडर्स हुए लीक, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Google pixel watch 4

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Google की ओर से अगले इवेंट की घोषणा कर दी गई है। ये इवेंट अगस्त 2025 में होने जा रहा है जिसमे Pixel 10 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इसी के साथ कंपनी की नई स्मार्ट वॉच Pixel Watch 4 के भी लांच होने के कयास लगने शुरू हो गए हैं। Pixel Watch 4 के शानदार डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस इसके लीक्ड रेंडर्स में सामने आए हैं।

अगर आपको भी इस स्मार्ट वॉच का लंबे समय से लांच होने का इंतज़ार था तो आइए आपको विस्तार में बताते हैं कि क्या कुछ होगा इसमें खास :

लीक्ड रेंडर्स के अनुसार Pixel Watch 4 दो साइज में आएगी – 41mm और 45mm और इसी के साथ कई केस कलर ऑप्शंस भी मिलेंगे जैसे कि ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और मूनस्टोन। यूज़र्स को ऐक्टिव बैंड और स्पोर्ट्स बैंड में अपना पसंदीदा रंग चुनने का भी ऑप्शन मिलेगा जिसे नीचे दिए गए टेबल में देखा जा सकता है :

Active Band कलरSport Band कलर
Obsidian (गहरा काला)Indigo (नीला)
Porcelain (सफेद)Limoncello (पीला)
Moonstone (हल्का स्लेटी)Iris (बैंगनी)

Pixel Watch 4 सॉफ्टवेयर और बैटरी

Pixel Watch 4 Wear OS 6 सॉफ्टवेयर पर चलेगी जिसमे नए चार्जिंग सिस्टम का भी शामिल होना माना जा रहा है। इसके माध्यम से यूज़र्स को 25% तेज़ चार्जिंग का फ़ायदा मिलेगा। ये सब इसके स्मार्ट परफॉरमेंस का हिस्सा होगा।

google pixel watch 4 1

डिज़ाइन और कम्फर्ट

डिज़ाइन की बात करे तो ये 2 साइज में मिलेंगे: 41mm और 45mm। ऐक्टिव और स्पोर्ट दोनों बैंड्स यूज़र्स अपने हिसाब से चुन सकते हैं। छोटे मॉडल्स के लिए स्ट्रेच बैंड भी मिल सकता है। इसमें इस्तेमाल होने वाला मटेरियल यूजर्स के आराम को विशेष ध्यान में रख कर बनाया गया है।

कुल मिलाकर बेहतरीन चार्जिंग, नया बैंड मटेरियल और इतने सारे कलर ऑप्शंस इसको खास बनाते हैं। अब आपको को बस लांच तक का इंतज़ार करना होगा।

यह भी पढ़ें: Galaxy Watch 8 और Classic भारत में लॉन्च: जाने कीमत और ज़बरदस्त फीचर्स!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment