---Advertisement---

Google का नया Play Store अपडेट अब बताएगा कौन-सा Watch Face खा रहा है ज्यादा बैटरी !

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
google playstore watch face update related to battery

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आपने कभी कोई स्टाइलिश या एनिमेटेड वॉच फेस चुना हो और फिर देखा हो कि आपका Wear OS स्मार्टवॉच एक पूरे दिन भी नहीं चल पा रहा है तो अब राहत की खबर है। Google ने Play Store (v47.7) के नए अपडेट में एक फीचर जोड़ा है, जो Power-Hungry Watch Faces को पहचानकर यूज़र्स को चेतावनी देगा। आइए पूरे अपडेट के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं….

अपडेट में क्या नया है?

Google ने Play Store v47.7 में एक नया बदलाव किया है। अब यूज़र्स को वॉच फेस लिस्टिंग्स पर बैटरी-इफिशियंसी वॉर्निंग्स दिखाई देंगी। यह चेतावनी खासतौर पर उन वॉच फेस पर दी जाएगी जो ज़्यादा बैटरी खर्च करते हैं। बताते चलें कि अभी यह अपडेट सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन बैचेस में धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है।

watchface warning

किन वॉच फेस को मिलेगा Warning टैग?

यह वॉर्निंग टैग उन वॉच फेस को दिया जाएगा जिनमें ज़्यादा एनिमेशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, ऐसे फेस जिनमें लगातार डायनैमिक डेटा फीड्स यानी रियल-टाइम अपडेट वाली जानकारी होती है, उन्हें भी इस टैग के साथ दिखाया जाएगा। वहीं, जो वॉच फेस जिन्हें बार-बार फोन से Interaction की ज़रूरत पड़ती हैं, वे भी बैटरी-इफिशियंसी वॉर्निंग के दायरे में आएंगे।

इस बदलाव से फायदा

इस नए फीचर का सीधा फायदा यूज़र्स को होगा क्योंकि अब वे आसानी से पहचान पाएंगे कि कौन-सा वॉच फेस बैटरी तेजी से खर्च करता है। इससे स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ को बचाने में मदद मिलेगी और यूज़र्स बेहतर अनुभव ले पाएंगे। देखा जाए तो Google के Wear OS को एक और स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली फीचर मिल गया है।

Google की ओर से यह छोटा लेकिन काम का अपडेट है। Wear OS यूज़र्स अब सही वॉच फेस के चुनाव और बैटरी बैकअप को लेकर सतर्क रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Huawei Watch GT 6 Series अगले महीने होगी लॉन्च!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment