---Advertisement---

Huawei Band 10: दमदार फीचर्स ₹3000 से भी कम में

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Huawei band 10

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Huawei Band 10 ने बाज़ार में अपनी दस्तक दे दी है। इस बार इसे लंबी बैटरी लाइफ, अलग-अलग कलर वेराइटीज़ और कई तरह के वॉच फेस के साथ लांच किया गया है। स्पेशल रबर स्ट्रैप से लेकर वज़न तक का विशेष ध्यान रखते हुए इसे यूज़र्स के बीच उतारा गया है। ज़बरदस्त फिटनेस ट्रैकिंग और लेटेस्ट सॉफ्टवेर सब कुछ आपको इसमें मिल जाएगा।

Huawei Band 10 डिज़ाइन

Huawei Band 10 एल्युमिनियम अलॉय केस में हल्के और मजबूत डिज़ाइन में मिलेगी जिसका वज़न सिर्फ 15 ग्राम है और 8.99mm मोटी है। इसका रबर स्ट्रैप्स गर्मियों को खास ध्यान में रख कर बनाया गया है। ये स्ट्रैप डिटैचेबल है।एक साइड बटन भी उपलब्ध है जिससे यूज़र्स को नेविगेशन और होम स्क्रीन एक्सेस मिलता है। इसके साथ ही पीछे चार्जिंग पिन और सेंसर भी मौजूद है।

Huawei Band 10 Color Choice

Huawei Band 10 कुल पाँच अलग रंग में मिलेगी जिसमे ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, ब्लू और पर्पल कलर शामिल है।

Huawei Band 10 डिस्प्ले

इसमें 1.47 इंच की AMOLED स्क्रीन है। 256 x 402 पिक्सल रेजोलूशन और स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz का है जो थोड़ा कम माना जा रहा है। Huawei का ऐप इस्तेमाल करके आप बहुत सारे वॉच फेस ऑप्शन का फ़ायदा भी उठा सकते हैं। Always On Display का ऑप्शन भी यूज़र्स के पास मौजूद रहेगा मगर ध्यान रहे इससे बैटरी जल्दी खत्म होगी।

Huawei Band 10 सॉफ्टवेयर और ऐप

ये बैंड HarmonyOS 5.0 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है जहाँ ये Android 9+, iOS से लेकर 13+ डिवाइसेज को सपोर्ट करती है। इसके अलावा नोटिफिकेशन सपोर्ट ऑप्शन भी काम करता है जहाँ पर यूज़र्स को whatsapp, gmail जैसे कई ऐप्स के नोटिफिकेशंस huawei band 10 पर मिलते हैं। वही यूजर्स को Huawei Health ऐप के ज़रिए वर्कआउट प्लान, हेल्थ डेटा, वॉच फेस डाउनलोड करने के ऑप्शंस भी मिलते हैं। इसके साथ ही ‘Find Device’, अलार्म, फ्लैशलाइट, ब्राइटनेस कंट्रोल सब कुछ यूजर्स इस बैंड से कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस

परफॉरमेंस की ओर बढ़ें तो बताते चले कि हेल्थ ट्रैकिंग जैसे हार्ट रेट, SpO2, स्टेप काउंटर ये सब सटीक डेटा के साथ मिलेगा। इसमें HRV (Heart Rate Variability) का ऑप्शन भी है इसका इस्तेमाल करके यूज़र्स स्ट्रेस लेवल की ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। स्विमिंग फीचर्स से लेकर 100 से ज़्यादा वर्कआउट मोड ऑप्शंस का भी फ़ायदा यूज़र्स उठा सकते हैं।

बैटरी

एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 14 दिन तक चल है। वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो ये AOD बंद रखने पर 13-14 दिन का है। 45 मिनट में Huawei Band 10 फुल चार्ज हो जाता है और क्विक चार्जिंग की बात करे तो ये 5 मिनट की चार्जिंग में 2 दिन तक चल सकता है।

huawei band 10

आइए इसके फीचर्स और विवरण पर एक नज़र डालते हैं :

फीचर विवरण
डिस्प्ले1.47 इंच AMOLED स्क्रीन
स्क्रीन रेजोलूशन256 x 402 पिक्सल
Always-On Displayहां, विकल्प के रूप में
वॉच फेसकई कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस
बॉडी मटेरियलएल्युमिनियम अलॉय केस
वजनलगभग 15 ग्राम
मोटाई8.99mm
स्ट्रैपफ्लूरोइलेस्टोमर, डिटैचेबल
बटनएक साइड बटन
बैटरी बैकअप13–14 दिन तक
फास्ट चार्जिंग5 मिनट में 2 दिन का बैकअप
ऑपरेटिंग सिस्टमHarmonyOS 5.0
कनेक्टिविटीBluetooth 5.3
फोन कॉलकेवल कॉल रिसीव (बोल नहीं सकते)
हेल्थ फीचर्सहार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस ट्रैकिंग
वर्कआउट मोड100+ एक्सरसाइज सपोर्ट
HRV मॉनिटरिंगतनाव (stress) ट्रैकिंग के लिए
पानी प्रतिरोधहां, स्विमिंग के लिए उपयुक्त
ऐप सपोर्टHuawei Health App (Android/iOS)
नोटिफिकेशन अलर्टWhatsApp, Gmail आदि

फायदे:

Huawei Band 10 की डिज़ाइन मज़बूत और टिकाऊ है। ये बैंड हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के साथ उपलब्ध है। लंबी बैटरी लाइफ के साथ Huawei Health ऐप भी इस पर मौजूद है।

नुक़सान :

स्क्रीन का रिफ्रेश रेट कम होने के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़ें : Google Pixel Watch 4 के रेंडर्स हुए लीक, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment